Latest News

पांचवी सीनियर जिला क्रिकेट लीग, आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी पहुंचे सेमिफाईनल में


क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवे सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में बृहष्पतिवार को आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब व राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले पहले क्वार्टर फाईनल मैच में आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब ने 28 रन से जीत हासिल की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 12 मई। क्रिकेट एसोसिएशन आॅफ हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित पांचवे सीनियर जिला क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में बृहष्पतिवार को आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब व राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले पहले क्वार्टर फाईनल मैच में आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब ने 28 रन से जीत हासिल की। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब ने 42.1 ओवर में 182 रन बनाए। जिसमें मौहम्मद शोएब ने 31, बाबूराम ने 36 रन का उल्लेखनीय योगदान किया। राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी की और से गेंदबाजी में राहुल सिंह ने 3, राधेश्याम व अनुज गिरी ने 2-2, आकाश प्रजापति व गौरव अरोड़ा ने 1-1 विकेट लिया। 183 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राईजिंग स्टार क्रिकेट एकेडमी 33.2 ओवर में 154 रन ही बना सकी। जिसमें अनुज गिरी ने 73, आयुष ने 24 रन बनाए। आॅलराउंडर क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी में रजत परमार ने 5, मौहम्मद शोएब ने 2, देवांश, राहुल व हैप्पी ने 1-1 विकेट लिया। वीजी स्पोर्टस एकेडमी व जिमखाना क्रिकेट एकेडमी के बीच खेले गए दूसरे क्वार्टर फाईनल मैच में जिमखाना क्रिकेट एकेडमी पांच विकेट से विजयी रही। टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वीजी स्पोर्टस एकेडमी ने 31 ओवर में 119 रन बनाए। जिसमें शुभम ने 50, अभिषेक ने 33 रन बनाए। जिमखाना क्रिकेट एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में अमनदीप सिंह पंवार व रोनित ने 3-3, अमोल बड़थ्वाल ने 2 व गौरव यादव ने 1 विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए जिमखाना क्रिकेट एकेडमी ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 120 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीत लिया। जिसमें अमोल बड़थ्वाल ने 41, वैभव राणा कोटी ने 24, अजय, कार्तिक दीक्षित व मान राणा ने 14-14 रन बनाए। वीजी स्पोर्टस एकेडमी की तरफ से गेंदबाजी में अनमोल जैन ने 3 एवं वैभव सैनी ने 2 विकेट लिए। मैच के अंपायर विनय कुमार, अजय वैद, राहुल गुप्ता व योगेश रहे। स्कोरिंग अग्रिम शर्मा व स्वतंत्र कुमार ने की। इस दौरान क्रिकेट एसोसिएशन आॅॅफ हरिद्वार के अध्यक्ष नीरज कुमार, सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल, आॅब्जर्वर चंद्रमोहन बड़थ्वाल, कुलदीप सिंह, चयनकर्ता शिव नारायण सिंह व आलोक पांडे, एसएन गोयल, अंकित मेहंदीरत्ता, कमल, चिराग कथूरिया आदि मौजदू रहे।

Related Post