Latest News

उत्तराखंड राजकीय उचित दर विक्रेता एसोसिएशन की आवश्यक बैठक


राजकीय उचित दर विक्रेता एसोसिएशन रजिस्टर्ड जनपद हरिद्वार की एक आवश्यक बैठक आज आर्य नगर चौक स्थित होटल बेसिल में संपन्न हुई।बैठक में जनपद के सभी ईकाइयों के अध्यक्ष- -महामंत्री-कोषाध्यक्ष इस बैठक में उपस्थित हुए सभी जगह से आए हुए लोगों ने अपनी बातें मीटिंग में रखी और राशन बांटने में आ रही परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखंड राजकीय उचित दर विक्रेता एसोसिएशन रजिस्टर्ड जनपद हरिद्वार की एक आवश्यक बैठक आज आर्य नगर चौक स्थित होटल बेसिल में संपन्न हुई। बैठक में जनपद के सभी ईकाइयों के अध्यक्ष- -महामंत्री-कोषाध्यक्ष इस बैठक में उपस्थित हुए सभी जगह से आए हुए लोगों ने अपनी बातें मीटिंग में रखी और राशन बांटने में आ रही परेशानियों के बारे में विस्तार से बताया।जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहा कि इस माह से बायोमेट्रिक मशीनों से शत-प्रतिशत राशन देना अनिवार्य करना दुकानदारों के लिए सिरदर्द बन गई है।प्रत्येक दुकान पर एक ऐसी बस्ती जरूर लगी हुई है जिनके अंगूठे के निशान नहीं आते ऐसे में दुकानों पर झगड़े हो रहे हैं और समान बाटे में परेशानियां हो रही हैं इस बात को जिला पूर्ति अधिकारी महोदय को अवगत कराया परंतु उन्होंने कहा कि बायोमेट्रिक से बांटने के आदेश ऊपर से हैं। अंगूठे के निशान हर कार्ड पर हो रहा है परिवार से दूसरा आदमी आता है दुकान का माहौल खराब होता है।दिन पर दिन दुकानों पर झगड़ा बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में क्या विकल्प निकल सकता है यह विभाग को सोचना है।यदि यहां बातचीत से हल नहीं निकलता तो हम देहरादून खाद्य सचिव व खाद्य मंत्री से इस बारे में मिलेंगे।ऐसा निर्णय सभी ने सयुक्त रुप से लिया।झबरेड़ा- मंगलौर-नारसन-लक्सर-बहादराबाद- भगवानपुर-लंढौरा बहादराबाद सभी जगह से अध्यक्ष -महामंत्री और कोषाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारी बैठक में सम्मिलित हुए।जिनमें हरिद्वार से महामंत्री प्रदीप अग्रवाल,कोषाध्यक्ष सुभाष जैन,उपाध्यक्ष महाराज किशन सेठ, नाथीराम सैनी, विपिन शर्मी, नारसन से सुनील शर्मा, कपिल कुमार, नगला ईमरती से रघुवीर सिंह,रुड़की से जरीफ अहमद, कुलदीप जी, भगवानपुर से राव एजाज खान,प्रीतम सैनी, ब्लॉक रुड़की से अनीश ,गौरव व संजय, संदीप , सैदपुर लक्सर से मांगेराम, लक्सर से मैनपाल, बहादराबाद से राकेश गुप्ता, भीक्कमपुर से कैशोराम, मंगलौर से शोभित गुप्ता से नौशाद, हरिद्वार से नाथीराम सैनी, राजेंद्रनाथनाथ गोस्वामी, विशाल सैनी, शिवकुमार आर्य, राजीव गौड़, कमल शर्मा, सुरजीत सिंह, वीरेंद्र त्यागी|

Related Post