Latest News

ऊखीमठ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/सिविल जज (सी.डि.) अनामिका सिंह ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वाद से संबंधित प्री-लिटिगेशन के कुल 44 मामलों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण करते हुए कुल 8 आठ 62 हजार 846 रुपए की समझौता राशि की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 14 मई, 2022 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जनपद न्यायालय व बाह्य न्यायालय ऊखीमठ में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव/सिविल जज (सी.डि.) अनामिका सिंह ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक वाद से संबंधित प्री-लिटिगेशन के कुल 44 मामलों का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण करते हुए कुल 8 आठ 62 हजार 846 रुपए की समझौता राशि की गई। उन्होंने बताया कि अपर जिला जज श्री कवंर अमिन्दर सिंह की पीठ द्वारा 01 वाद का निस्ताण किया गया। वहीं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री शहजाद ए वाहिद की पीठ द्वारा कुल 51 वादों का निस्तारण करते हुए 16 लाख, 61 हजार 500 रुपए की समझौता राशि वसूल की गई। जबकि सिविज जज (जू.डि.) बाह्य न्यायालय ऊखीमठ श्री रोहित कुमार पांडेय की पीठ द्वारा कुल 10 वादों का निस्तारण किया गया तथा कुल 45 लााख 30 हजार की समझौता राशि वसूल की गई। उन्होंने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा-निर्देशों के पालन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत सर्वे में 02 छात्रों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

Related Post