Latest News

श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में घोड़ा-खच्चरों के संचालन से लग रहे जाम


श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में घोड़ा-खच्चरों के संचालन से लग रहे जाम एवं अव्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों का संचालन ठीक तरह से करवाने के साथ ही बिना लाईसेंस के घोड़ा-खच्चरों एवं हाॅकरों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान करने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिए गए थे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुद्रप्रयाग 14 मई, 2022, श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग में घोड़ा-खच्चरों के संचालन से लग रहे जाम एवं अव्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने यात्रा मार्ग में घोड़े-खच्चरों का संचालन ठीक तरह से करवाने के साथ ही बिना लाईसेंस के घोड़ा-खच्चरों एवं हाॅकरों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान करने के निर्देश अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिए गए थे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के अनुपालन में जिला पंचायत द्वारा यात्रा मार्ग में बिना लाईसेंस के संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों व हाॅकरों पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान की कार्यवाही की गई। इस आशय की जानकारी देते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत राजेश कुमार ने अवगत कराया कि गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा मार्ग में तैनात सेक्टर/सहायक मजिस्ट्रेटों एवं जिला पंचायत के कार्मिकों द्वारा संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम द्वारा अभी तक 62 घोड़े-खच्चर संचालकों का चालान करते हुए 31 हजार रुपए का अर्थदंड वसूला गया। उन्होंने बताया कि इनमें अधिकतर चालान बिना लाईसेंस के हाॅकरों का चालान किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में यात्रा मार्ग में तीर्थ यात्रियों को घोड़े-खच्चरों के कारण कोई परेशानी न हो इसके लिए निरंतर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही बिना लाईसेंस के संचालित हो रहे घोड़े-खच्चरों एवं हाॅकरों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए चालान की कार्यवाही की जा रही है।

Related Post