Latest News

टिहरी झील दलदल में फंसा व्यक्ति, पुलिस, एस0डी0आर0एफ0, एन0डी0आर0एफ ने किया सफल रेस्क्यू


सूचना प्राप्त हुई कि स्यांसु बैरियर बड़ी मणि के नीचे झील के दलदल में एक व्यक्ति फंसा हुआ है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार मय फोर्स एवं आपदा उपकरण के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए, मौके पर एक व्यक्ति झील के बीच में गर्दन तक दलदल में फंसा हुआ था। धरासू पुलिस, एस0डी0आर0एफ0, एन0डी0आर0एफ0 व स्थानीय लोगों की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया, करीब 4 घंटे का कठिन रेस्क्यू चलाकर दलदल में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 14 मई 2022 को सूचना प्राप्त हुई कि स्यांसु बैरियर बड़ी मणि के नीचे झील के दलदल में एक व्यक्ति फंसा हुआ है, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक धरासू दिनेश कुमार मय फोर्स एवं आपदा उपकरण के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए, मौके पर एक व्यक्ति झील के बीच में गर्दन तक दलदल में फंसा हुआ था। धरासू पुलिस, एस0डी0आर0एफ0, एन0डी0आर0एफ0 व स्थानीय लोगों की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया, करीब 4 घंटे का कठिन रेस्क्यू चलाकर दलदल में फंसे व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उस व्यक्ति ने अपना नाम युद्धवीर चंद्र रमोला पुत्र श्री बच्चन चंद रमोला निवासी ग्राम बड़ी मणि तहसील चिन्यालीसौड़ जिला उत्तरकाशी उम्र 47 वर्ष बताया। उक्त व्यक्ति को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में लाया गयाl पुलिस के तत्काल रेस्क्यू कार्य की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई।

Related Post