Latest News

नगर निगम हरिद्वार द्वारा जमीन का आवंटन ना किए जाने के कारण स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों में गहरा असंतोष


हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाने हेतु नगर निगम हरिद्वार द्वारा जमीन का आवंटन ना किए जाने के कारण स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों में गहरा असंतोष व्याप्त है। इस संबंध में आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के पदाधिकारिओं द्वारा जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार को एक ज्ञापन दिया गया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाने हेतु नगर निगम हरिद्वार द्वारा जमीन का आवंटन ना किए जाने के कारण स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों में गहरा असंतोष व्याप्त है। इस संबंध में आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के पदाधिकारिओं द्वारा जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार को एक ज्ञापन दिया गया, जिसमें कहा गया है कि 9 अगस्त 2021 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उत्तराधिकारियों के टाउन हाल देहरादून में संपन्न हुए प्रांतीय सम्मेलन में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने हरिद्वार में शहीद जगदीश वत्स के नाम से एक स्वतंत्रता सेनानी सेवा सदन बनाए जाने की घोषणा की थी तथा उन्होंने नगर निगम हरिद्वार से अपेक्षा की थी कि इस बाबत जल्द से जल्द भूमि आवंटन का कार्य कर दिया जाए, ताकि सेवा सदन के निर्माण का कार्य कराया जा सके। माननीय मुख्यमंत्री जी की उक्त घोषणा अगले दिन समाचार पत्रों तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित भी हुई थी, जिसकी प्रतियों के साथ स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के पदाधिकारी लगातार नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क करते आ रहे हैं कि वे सलेज फार्म जगजीतपुर में 2 बीघा जमीन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सेवा सदन बनाए जाने हेतु आवंटित करा दें, लेकिन बार-बार आश्वासन दिए जाने के बाद भी आज तक भूमि का आवंटन नहीं किया गया है। ज्ञापन में जिलाधिकारी महोदय से मांग की गई है कि उन्हें ज्ञात हुआ है कि 18 मई 2022 को हरिद्वार नगर निगम बोर्ड की बैठक होने जा रही है, ज्ञापन में जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया गया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप कर स्वतंत्रता सेनानी सेवा सदन हेतु भूमि आवंटन का प्रस्ताव पारित कराने हेतु नगर निगम को निर्देश देने का कष्ट करें। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में यदि जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन से हरिद्वार में स्वतंत्रता सेनानी सेवा सदन का निर्माण कराया जा सके तो यह न केवल हरिद्वार के लिए बल्कि समस्त देश में फैले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके उच्चाधिकारियों के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि होगी, जिसके लिए संपूर्ण देश का स्वतंत्रता सेनानी परिवार जिलाधिकारी महोदय का आभारी रहेगा ।

Related Post