Latest News

राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण


जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को क्लेक्ट सभागार में जिलास्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति (डीएलारसी) की बैठक हुई। उन्होंने बैकर्स को पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन और लक्ष्य के अनरूप कार्य करने की बात कही। इस दौरान जिले के सभी बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैंकर्स को सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 18 मई,2022, जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में बुधवार को क्लेक्ट सभागार में जिलास्तरीय पुनरीक्षण समन्वय समिति (डीएलारसी) की बैठक हुई। उन्होंने बैकर्स को पूर्व में दिए निर्देशों के अनुपालन और लक्ष्य के अनरूप कार्य करने की बात कही। इस दौरान जिले के सभी बैंक प्रबंधकों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में बैंक की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उन्होंने बैंकर्स को सरकारी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर स्वरोजगार के अवसर बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों की बैंक प्रायोजित जितनी भी योजनाएं जिले में संचालित हैं, उनकी शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति कर लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दें। वित्तीय वर्ष में जिले में ऋण जमा अनुपात की बैंक वार समीक्षा की और सभी बैंकों से आए प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैंको द्वारा प्राथमिक सेक्टर में किसानों को कम ऋण वितरण करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीएम ने एसबीआई, पीएनबी व नैनीताल बैंक के खिलाफ कार्रवाई करने तथा अन्य बैंको को चेतावनी जारी करने के निर्देश एलडीएम को दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने पीएम स्वानिधि, पीएमईजीपी, पीए मुद्रा योजाना, स्पेशल कम्पोनेंट प्लान, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, होम-स्टे, वीरचन्द्र सिंह गढवाली पर्यटन स्वरोजगार आदि योजाना के तहत बैंकों को भेजे गए एवं स्वीकृत आवेदन एवं ऋण वितरण की गहनता से समीक्षा की। जिलाधिकारी ने एमएसवाई में अच्छा काम करने वाले बैक प्रतिनिधियों को प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। डीएम ने कहा कि बेहतर काम करने वाले बैंको को आगामी 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव पर पुरस्कृत किया जाएगा। आरसेटी द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यो की समीक्षा के दौरान डीएम ने फोटोग्राफी, कृषि उपकरणों, जेसीबी मशीनों को ठीक करने, खिलौने बनाने के साथ ही मत्स्य व पाल्ट्री फार्म आदि अच्छी आजीविका वाले क्षेत्रों में प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित करने के निर्देश दिए।

Related Post