Latest News

पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क में तड़के लगी भीषण आग मौके पर दमकल गाड़ियां रवाना 5 घंटे बाद आग पर पाया काबू।


हरिद्वार के लक्सर रोड स्थित बुधवार आज तड़के पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क प्राइवेट लिमिटेड पदार्था मे मसाला यूनिट में अचानक भीषण आग लग गई। आग की घटना को फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर समझ पाते तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग से लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाह हो चुकाथा। 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 18 मई (विकास शर्मा) हरिद्वार के लक्सर रोड स्थित बुधवार आज तड़के पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क प्राइवेट लिमिटेड पदार्था मे मसाला यूनिट में अचानक भीषण आग लग गई। आग की घटना को फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर समझ पाते तब तक आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। आग की सूचना दमकल विभाग को दी गयी। सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक आग से लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाह हो चुकाथा। 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। पदार्था स्थित पतंजलि फूड एंड हर्बल पार्क प्राइवेट लिमिटेड के अंतर्गत पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड, यूनिट-3, जिसमें मसाले तैयार किए जाते हैं। इस यूनिट में बुधवार तड़के करीब 3 बजे अचानक आग लग गई। सूखे मसाले होने के कारण आग ने देखते ही देखते पूरे प्लांट को अपनी जद में ले लिया और पूरा प्लांट धू-धू कर जल उठा। इस अग्निकांड में इस यूनिट को भारी नुकसान हुआ है। आग के कारण यूनिट की छत भी गिर गयी। आग लगने पर इकाई में लगे अग्निशमन यंत्रों की सहायता से आग बुझाने की कोशिश की गयी, किन्तु अचानक छत के भरभरा कर नीचे गिर जाने से आग बुझायी नहीं जा सकी। आज बुझाने का यह कार्य सुबह करीब 8 बजे तक चलता रहा। आग के कारण मशीनरी व अन्य सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। गनीमत रही की आग से कोई जनहानि नहीं हुई। आग के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Related Post