Latest News

पौड़ी,दुगड्डा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन


राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में आज गंेद मेला क्रीड़ा स्थल डाण्डामण्डी विकास खण्ड दुगड्डा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भटट धिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 14 जनवरी, 2020, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के संयुक्त तत्वाधान में आज गंेद मेला क्रीड़ा स्थल डाण्डामण्डी विकास खण्ड दुगड्डा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लगभग 500 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। शिविर में मा. उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के सदस्य सचिव डा. ज्ञानेन्द्र शर्मा व मा. जनपद न्यायाधीश पौड़ी गढ़वाल श्री सिकन्द कुमार त्यागी, विशेष कार्याधिकारी उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल मो. युसूफ, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना व एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा व हंस फांउण्डेशन के प्रभारी पदमेन्द्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे। शिविर में मा. जनपद न्यायाधीश श्री त्यागी द्वारा उपस्थित लोगों को विस्तारपूर्वक कानूनी जानकारियां दी गई। सहायक श्रम आयुक्त द्वारा भवन निर्माण में श्रमिकों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारियां दी गई। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा जरूरतमंद 50 व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये गये। शिविर में हंस फाउण्डेशन द्वारा आयोजित चिकित्सा शिविर में 220 व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई। साथ ही फाण्डेशन द्वारा 46 चश्में, 02 व्यक्तियों को बैशाखी व 22 व्यक्तियों को कान की मशीन वितरित की गई। श्रम विभाग द्वारा 25 पंजीकृत श्रमिकों को सामान वितरित किया गया, जिसमें प्रत्येक श्रमिक को एक सिलाई मशीन, सोलर लाइट, कम्बल, छाता व महिला श्रमिकों को सेनेटरी पैड वितरित किये गये। पशुपालन विभाग द्वारा 27 व्यक्तियों को पशु उपचार हेतु दवाईयां वितरित की गई। उद्यान विभाग द्वारा 50 व्यक्तियों को दवाईयां व उपकरण वितरित किये गये तथा जिला औद्योगिक विभाग द्वारा 110 लोगांे को विकास योजनाओं की जानकारियां दी गई। शिविर में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल के स्टाल व हेल्प डैस्क में विभिन्न समस्याओं से संबंधित 37 प्रार्थना पत्र प्राप्त किये गये व 131 व्यक्तियों को विधिक जानकारी व निःशुल्क कानूनी ज्ञान पुस्तकें वितरित की गई। शिविर में राजस्व विभाग, पशुपालन विभाग, जिला उद्योग विभाग, सेवायोजन विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, पंचायत राज विभाग, सहकारिता विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, जल संस्थान, जिला सैनिक कल्याण विभाग, पर्यटन विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग आदि विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाकर लोगों को जागरूक कर लाभान्वित किया गया। शिविर में उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के कर्मचारी रमन पंवार, विनीत वर्मा, हेमन्त कुमार, जगत सिंह व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी से सम्पूर्णानन्द बलूनी, विनोद कुमार, कुलदीप नेगी, मीना राणा, राखी पाल, रेखा, पुष्पेन्द्र राणा, सुनील, धर्मवीर, विनोद चैहान, हरपाल, बार कौंसिल आॅफ उत्तराखण्ड के सदस्य अर्जुन सिंह भण्डारी, अधिवक्ता उच्च न्यायालय नवनीश नेगी, अवनीश नेगी, विजेन्द्र सिंह रावत आदि उपस्थित थे।

Related Post