Latest News

मंत्री उच्च शिक्षा विद्यालय शिक्षा पिथौरागढ़ मैं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक


मंत्री डॉ धन सिंह रावत मंत्री उच्च शिक्षा विद्यालय शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड सरकार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार पिथौरागढ़ मैं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़, 20 मई, 2022, मंत्री डॉ धन सिंह रावत मंत्री उच्च शिक्षा विद्यालय शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा उत्तराखंड सरकार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार पिथौरागढ़ मैं शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जनपद में प्राथमिक माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा विद्यालयों के अंतर्गत शिक्षकों की तैनाती तथा जनपद अंतर्गत शिक्षा अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराने की बात कही तथा छतिग्रस्त विद्यालयों के पुनरुद्धार तथा विद्यालयों की चारदीवारी या सुरक्षा दीवारें तैयार करने की मांग की जिस पर माननीय मंत्री द्वारा इन समस्या का शीघ्र निस्तारण करने कहा। बैठक में शिक्षा विभाग की तरफ से साइकिल परियोजना के तहत विद्यार्थियों को मिलने वाली साईकिल के बदले धनराशि देने की बात रखी क्योंकि पिथौरागढ़ एक पर्वतीय क्षेत्र है जहां साईकिल का उपयोग बहुत कम है। यह भी अवगत कराया कि जनपद के लगभग अधिकांश विद्यार्थियों को पुस्तकों में टैबलेट उपलब्ध करा दिए गए हैं। बैठक में माननीय मंत्री द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 100 दिन के अंदर जनपद अंतर्गत सभी विद्यालयों में बिजली-पानी फर्नीचर खेल मैदान में खेल सामग्री आदि के समस्याओं का समाधान कर दिया जाए ताकि इन सभी सुविधाओं से विद्यार्थी वंचित ना रहें। त् जिन विद्यालयों में छात्रों की संख्या 5 से कम है ऐसे दो या तीन विद्यालयों को मिलाकर एक आदर्श विद्यालय बनाए जाने के निर्देश दिए ताकि विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा व सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके। मंत्री जी ने प्रत्येक ब्लॉक में कम से कम दो आदर्श विद्यालय बनाने का सुझाव दिया। बैठक में मंत्री द्वारा कहा गया कि 15 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक उपलब्ध कराने वाला उत्तराखंड पहला राज्य बनेगा। बैठक में उपस्थित शिक्षा अधिकारियों को माननीय मंत्री द्वारा एन ए पी लागू करने का सुझाव दिया ताकि आंगनबाड़ी को विद्यालयों तक लाया जा सके तथा ऐसे विद्यालय जिनके पास अपने विद्यालय परिसर की रजिस्ट्री नहीं है वह उनकी रजिस्ट्री करा लें तथा विद्यालयों को 3D पेंटिंग के माध्यम से सजांये।माननीय शिक्षा मंत्री द्वारा 31 मई विश्व तंबाकू दिवस के अवसर पर बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाने की बात भी कही तथा अधिकारियों को समय-समय पर बच्चों से संवाद करने का भी सुझाव दिया ताकि असल समस्या का समाधान किया जा सके। उक्त बैठक में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, जिला पंचायत अधिकारी दीपिका बोहरा तथा नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत व शिक्षा विभाग के विभिन्न अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related Post