Latest News

रुद्रप्रयाग में स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक


15वें वित्त आयोग के तहत स्वास्थ्य विभाग को भवनहीन अस्पतालों एवं सब सेंटरों के निर्माण एवं उचित प्रबंधन हेतु निर्गत धनराशि के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 23 मई, 2022, 15वें वित्त आयोग के तहत स्वास्थ्य विभाग को भवनहीन अस्पतालों एवं सब सेंटरों के निर्माण एवं उचित प्रबंधन हेतु निर्गत धनराशि के संबंध में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग को जो धनराशि उपलब्ध कराई गई हैं उनसे जो भी कार्य किए जाने हैं उसके लिए यह जरूरी है कि क्षेत्रीय जनता के हित को ध्यान में रखते हुए सब सेंटरों का निर्माण कार्य किया जाए ताकि क्षेत्रीय जनता को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि उनके स्तर जो भी धनराशि हस्तगत की जानी है वह धनराशि तत्काल स्वास्थ्य विभाग को हस्तगत करना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए पीएसी दुर्गाधार निर्माण कार्य का प्रस्ताव रखा गया जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा जनप्रतिनिधियों से भी समन्वय करते हुए उनसे राय लेने के निर्देश दिए गए तथा जनप्रतिनिधियों की राय एवं सलाह के अनुसार ही आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जो भी सब सेंटर का निर्माण कार्य किया जा रहा है उन कार्यों को शीर्ष प्राथमिकता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

Related Post