Latest News

श्रीनगर तथा पौड़ी तहसील के अंतर्गत विदेशी मदिरा दुकानों का निरीक्षण


उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह तथा आबकारी विभाग द्वारा आज संयुक्त रूप से श्रीनगर तथा पौड़ी तहसील के अंतर्गत विदेशी मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान में पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए शराब विक्रेताओं को निर्देशित किया कि पंजिकाओं का रख-रखाव सही रूप से रखना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 23 मई, 2022 उपजिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह तथा आबकारी विभाग द्वारा आज संयुक्त रूप से श्रीनगर तथा पौड़ी तहसील के अंतर्गत विदेशी मदिरा दुकानों का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकान में पंजिकाओं का अवलोकन करते हुए शराब विक्रेताओं को निर्देशित किया कि पंजिकाओं का रख-रखाव सही रूप से रखना सुनिश्चित करें। उपजिलाधिकारी ने मदिरा दुकानों का निरीक्षण के दौरान शराब की बोतलों की जांच करते हुए संबंधितों को निर्देशित किया कि अवैध रूप से शराब की विक्री न करें। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन बेची जा रही शराब का पंजिका में अवलोकन करते रहें। वहीं दूसरी ओर उपजिलाधिकारी, पुलिस विभाग व परिवहन विभाग द्वारा मुख्य मार्गो पर चैकिंग अभियान भी चलाया गया। उपजिलाधिकारी ने वाहन चालकों को कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। जिससे स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा भी हो सकेगी। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों के डीएल, प्रदूषण सहित अन्य दस्तावेजों की जांच की। उन्होंने दुपहिया वाहन तथा चौपहिया वाहन चालकों को कहा कि वाहन चलाते समय हैलमेट, सीट बेल्ट व अन्य का पालन करें। इस अवसर पर सीओ प्रेमलाल टम्टा सहित परिवहन अधिकारी व आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post