Latest News

पौड़ी में विद्यार्थियों को तकनीकि शिक्षा से जोड़ने के लिए स्कूलों को आवश्यकतानुसार कम्प्युटस उपलब्ध कराये


कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत के निर्देशन पर जनपद के सभी विकासखण्डों के अन्तर्गत विद्यालयों में गुणवत्तापरक व बेहतर शिक्षा देने के उदेश्य से अनेक कार्य किये जा रहें है, विद्यार्थियों को तकनीकि शिक्ष से जोड़ने के लिए स्कूलों को आवश्यकतानुसार कम्प्युटस उपलब्ध कराये जा रहे है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 24 मई, 2022 कैबिनेट मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत के निर्देशन पर जनपद के सभी विकासखण्डों के अन्तर्गत विद्यालयों में गुणवत्तापरक व बेहतर शिक्षा देने के उदेश्य से अनेक कार्य किये जा रहें है, विद्यार्थियों को तकनीकि शिक्ष से जोड़ने के लिए स्कूलों को आवश्यकतानुसार कम्प्युटस उपलब्ध कराये जा रहे है। साथ ही विद्यालयों में पठन-पाठन करने वाले विद्याथियोें को पुस्तकें वितरित की जा रही है। जिन विद्यालयों में फर्नीचर की आवश्यकता है उसे मांग के अनुरूप पूरा किया जा रहा है। जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहें हैैं। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाने के निर्णय छात्र-छात्रायें उत्साहित नजर आ रहें है। मंत्री जी के निर्देशों पर राजकीय स्कूलों में बेहतर पढाई, प्रेरणादायक व शांत माहौल देने के उदेश्य से स्कूलों में प्राथमिक कमियों को दूर किया जा रहा है। बीईओ एकेश्वर बुसरा ने बताया कि एकेश्वर विकासखण्ड के अन्तर्गत विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, विद्यार्थियों के खातों में टैबलेट खरीद के लिए डीबीटी के माध्यम से धनराशि हस्तांतरित की गयी है। विद्यालयों को तकनीकि शिक्षा से जोड़ने के लिए विद्यालयोें को कम्प्युटरयुक्त किया जा रहा है। बताया कि विद्यालयों में निशुल्क पुस्तके वितरित की जा रही है साथ स्कूलों में मिड डे मील में पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्यालयों में कैंम्पस विस्तारीकरण, सुरक्षा दीवार, रंग-रोगन, पेयजल, विद्युत व शौचालय आदि मूल-भूत आवश्यकताओं पर बल देकर कमिंयों को दूर किया जा रहा है। जनपद में राजकीय स्कूलों में स्मार्ट क्लासें बनाई जा रही है। स्मार्ट क्लास बनने से विद्यालयों में तकनीकि शिक्षा के प्रति छात्रों के रूझान में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही वर्तमान में मा0 शिक्षा मंत्री जी को विद्यालयों की आवश्यकताओं से अवगत करा दिया गया है तथा उन्होंने आवश्यकतानुसार सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये है। मंत्री जी के प्रयासों से जनपद के समस्त विद्यालयों को चटाई मुक्त किया जा रहा है।

Related Post