Latest News

अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक


अल्पसंख्यकों के लिये पुलिस विभाग क्या कार्य कर रहा है। अगर कोई मामला दर्ज होता है, तो उस पर कितनी जल्दी कार्रवाई की जाती है। इस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोई भी प्रकरण सामने आने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार मजहर नईम नवाब, उपाध्यक्ष उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग की अध्यक्षता में बुधवार को विकास भवन सभागार में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में एक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग ने विभागवार अधिकारियों से जन-कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली। समीक्षा के दौरान पुलिस विभाग के अधिकारियों से यह जानकारी ली गयी कि अल्पसंख्यकों के लिये पुलिस विभाग क्या कार्य कर रहा है। अगर कोई मामला दर्ज होता है, तो उस पर कितनी जल्दी कार्रवाई की जाती है। इस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोई भी प्रकरण सामने आने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जो भी पत्राचार किया जाता है, उस पर तुरन्त जवाब दिया जाये तथा आयोग द्वारा किसी प्रकरण पर बुलाने पर उपस्थिति सुनिश्चित की जाये, जो भी प्रार्थना पत्र दिये जाते हैं, अगर वे लम्बित चल रहे हैं, तो किन कारणों से लम्बित चल रहे हैं, उसका उल्लेख करते हुये रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मा0 उपाध्यक्ष ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से स्वास्थ्य विभाग में अल्पसंख्यकों के कल्याणार्थ कौन-कौन सी योजनायें संचालित हो रही हैं, के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी के कल्याणार्थ योजनायें संचालित की जा रही हैं। गरीब जनता के लिये चिकित्सा कैम्प लगाने की क्या व्यवस्था है, के सम्बन्ध में मा0 उपाध्यक्ष द्वारा पूछे जाने पर अधिकारियों ने बताया कि समय-समय पर चिकित्सा कैम्प आयोजित किये जाते हैं। इस पर मा0 उपाध्यक्ष ने कहा कि एक निश्चित अन्तराल के बाद गरीब जनता के लिये विशेष चिकित्सा कैम्प आयोजित किये जायें। आयुष्मान कार्ड का जिक्र करते हुये उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यकों के कितने कार्ड जारी हुये हैं, उसकी एक सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी से मा0 उपाध्यक्ष ने उनके विभाग द्वारा प्रधान मंत्री मातृ कल्याण योजना सहित जो भी योजनायें संचालित की जा रही हैं, उनके लाभार्थियों की सूची तथा जिनको लाभ नहीं मिल पाया है, वह किन कारणों से नहीं मिल पाया, का उल्लेख करते हुये एक सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

Related Post