Latest News

पौड़ी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जल जीवन-जल मिशन एवं कैच द रैन के संबंध में बैठक


जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जल जीवन-जल मिशन एवं कैच द रैन के संबंध में बैठक आयोजित हुई।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 26 मई, 2022, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत जल जीवन-जल मिशन एवं कैच द रैन के संबंध में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन स्थलों पर जल निकायोें का निर्माण किया जाना है उनकी सूची तैयार करें तथा शीघ्रता से उनकी मैपिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल निकायों के कार्यो का अनुपालन करने वाले फील्ड के कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान करें तथा पोर्टल संबंधित तकनीकि पहलू की बारीकियां भी बताएं। जिससे रियल टाइम मैपिंग आसानी से हो सकेगी। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से अमृत सरोवर योजना के कार्यो की प्रगति की सूचना देना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 31 मई, 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस तथा 21 जून, 2022 अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा से जुड़े विभिन्न आयामों जैसे जल सरक्षण व संवर्द्धन, वन संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण साझा संशाधनों के संरक्षण के साथ-साथ राष्ट्र हित में सकारात्मक पहलू के संबंध में लोगों को जानकारी प्रदान करें। साथ ही कहा कि उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलाने की कार्ययोजना भी तैयार करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, डीएफओ मुकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी पुष्पेंद्र चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौहान, पीडी स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post