Latest News

पौड़ी में यात्रा रूटों पर विशेष चैकिंग अभियान


चारधाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के दृष्टिगत यात्रा रूटों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत आज उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार के नेतृत्व में परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा गुमखाल, सतपुली, पौड़ी सहित अन्य स्थलों पर चैंकिंग अभियान चलाया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 26 मई, 2022, चारधाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के दृष्टिगत यात्रा रूटों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत आज उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार के नेतृत्व में परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा गुमखाल, सतपुली, पौड़ी सहित अन्य स्थलों पर चैंकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें चैकिंग के दौरान कुल 40 चालान किये गए तथा 12 के डीएल निरस्थ करने की संस्तुति की गयी। उपजिलाधिकारी ने बताया कि परिवहन तथा पुलिस विभाग के साथ विभिन्न स्थलों पर चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें परिवहन विभाग द्वारा वाहन में क्षमता से अधिक यात्री होने पर 14, बिना अनुमति के 04, प्रदूषण 06, बिना इंसोरेंश 07 तथा बिना फिटनेस के 02 चालान तथा पुलिस विभाग द्वारा बिना हैलमेट, सीट बैल्ट व अन्य पर 07 चालान किए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि 12 डीएल निरस्थ करने हेतु संस्तुति की गई। उन्होंने वाहनों चालकों को कहा कि यातायात नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें। जिससे स्वयं के साथ भी यात्री सुरक्षित रह सकेंगे।

Related Post