Latest News

अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए निशुल्क कोचिंग


हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम डॉक्टर अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की वॉकिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में आज सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए सिविल सर्विसेज एग्जाम के लिए निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम डॉक्टर अंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की वॉकिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया । गौरतलब है कि देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से गढ़वाल विश्वविद्यालय को एक चयनित प्रक्रिया के पश्चात बीते माह अप्रैल बीएचयू में आयोजित एक कार्यक्रम में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है । जिसमें गढ़वाल विश्वविद्यालय के साथ साथ 31 अन्य विश्वविद्यालयों में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी । गढ़वाल विश्वविद्यालय में इसके संचालन के लिए वर्किंग कमेटी का गठन किया गया है । इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 31 जुलाई 2022 को इस निशुल्क कोचिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जायेगी, इस परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारियां जल्दी ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जायेगी तथा इसके संचालन को लेकर भविष्य की योजना भी निर्धारित की गई । इस बेहद लाभकारी योजना में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने हेतु भी कमेटी के सदस्यों ने सहमति व्यक्त की । इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक प्रो एम एम सेमवाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ना सिर्फ समाज के वंचित वर्गों के उत्थान में मदद मिलेगी बल्कि इससे सामाजिक न्याय की अवधारणा भी सही अर्थों में साकार हो सकेगी । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अवसर हमारे विश्वविद्यालय को मिलने से न केवल यहां के छात्र- छात्राओं को अपितु समूचे राज्य के इच्छुक विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज जैसे एग्जाम के लिए काफी मदद मिलेगी । इस अवसर पर डिप्टी ऑर्डिनेटर प्रो सीमा धवन , डॉ नरेश कुमार ,डॉ आशुतोष गुप्ता ,डॉ नितेश कुमार ,डॉ वरुण बर्थवाल , डॉ अमित कुमार शर्मा तथा डॉ विनीत कुमार मौर्य उपस्थित रहे । विश्वविद्यालय की माननीय कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल, प्रति कुलपति प्रोफेसर आर सी भट्ट एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रो एमएम सेमवाल ने विश्वविद्यालय को यह बड़ी जिम्मेदारीमिलने पर खुशी व्यक्त की।

Related Post