Latest News

श्रीनगर महिला थाना में मंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली।


मा0 उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एंव दुग्ध विकास मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने श्रीनगर महिला थाना के सभागार में अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/ दिनांक 15 जनवरी 2020।,आज मा0 उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल एंव दुग्ध विकास मंत्री डा0 धन सिंह रावत ने श्रीनगर महिला थाना के सभागार में अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो की संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि जिला योजना के तहत उपलब्ध धनराशि से कार्यों को चिन्हित कर पूर्ण करेगे। जिससे हुए विकास कार्यों की लोगों को लाभ मिल सके। उन्होंने श्रीनगर पेयजल योजना एवं खीरसू ढिकाल गांव पेयजल पंपिंग योजना की कार्य प्रगति की जानकारी ली जिस पर संबंधित अधिकारी ने बताया कि दोनों पेयजल योजना की कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आज खिरसु में पानी पहुंच गई हैं। जिस पर मा. मंत्री ने कहा कि 26 जनवरी 2020 से पहले खीरसु में पेयजल योजना एवं होम स्टे का विधिवत लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पण कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। वहीं पाबो श्रीनगर पेयजल पंपिंग योजना की कार्य प्रगति को लेकर जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि जनसहभागिता के तर्ज पर उक्त योजना को धरातल पर लाए जाएगा। ताकी योजना बनाने के बाद रख रखा पर ग्रामीण रुचि लेे सकेंगे। साथ ही अन्य पेयजल योजना के बारे में भी विस्तृत चर्चा करते हुए कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सिंचाई विभाग श्री असवाल, भाजपा नेता गिरीश पेन्यूली, डी एल टम्टा, एसडीएम डी एस नेगी, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post