Latest News

दर्जनों युवकों ने ली आप की सदस्यता


आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर अंशुल शर्मा अपने दर्जनों साथियो के साथ आप मे शामिल हुए। सीतापुर जटवाड़ा पुल में हुए कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा की उपस्तिथि में अंशुल शर्मा ने आप की सदस्यता ली ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर अंशुल शर्मा अपने दर्जनों साथियो के साथ आप मे शामिल हुए। सीतापुर जटवाड़ा पुल में हुए कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा की उपस्तिथि में अंशुल शर्मा ने आप की सदस्यता ली । इस अक्सर पर नरेश शर्मा ने कहा कि मात्र 10 सालों में आप ने दो बड़े राज्यो में सरकार बनाकर साबित कर दिया कि केवल आप ही देश का समुचित विकास कर सकती है। आप की जीरो टॉलरेंस की सरकार जनता को पसंद आ रही है । पंजाब इसका उदाहरण है वही भाजपा ने झूठे वादों के सहारे जनता का भरोसा जीत कर सत्ता हासिल की थी। आज उन वादों के विपरीत लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है, जो भाजपा के द्वारा जनादेश का अपमान करने की तरह है। उन्होंने कहा कि सरकार की उपेक्षा पूर्ण नीति के चलते आम आदमी परेशान है रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। साथ ही आम आदमी के सामान्य जीवनचर्या से जुड़ी हर चीज महंगी हो गई है। जिससे आम लोगों को अपना घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार हो या फिर उत्तराखंड की धामी सरकार भाजपा की सरकारें महंगाई पर नियंत्रण करने में विफल रही हैं। पूर्व उपाद्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भण्डारी ने कहा कि आज युवाओं को केजरीवाल सरकार की नीतियां पसंद आ रही है। एक तरफ देश के प्रधानसेवक मन की बात करते है जनता की बात नही करते वही आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर काम करती है। पंजाब में मान सरकार ने अपने ही स्वास्थ्य मंत्री को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा कर पूरे देश मे ये साबित कर दिया कि आप पार्टी भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही करेगी। पूर्व प्रत्याशी संजय सैनी ने कहा कि आज आप की नीतियों को घर घर तक पहुंचाने की आवयश्कता है । आज युवाओं की सोच बदल रही है । युवाओं को आप मे अपना भविष्य सुरक्षित दिख रहा है । आम आदमी पार्टी हर वर्ग के हितों के लिए कार्य करती है । आज बीजेपी को प्रमुख चुनौती केवल आप ही दे सकती है। आने वाला समय आप का होगा। सदस्य्ता लेने वालों में अंशुल शर्मा, राज सिंह, चंदन झा, चेतन शर्मा, ऋषभ शर्मा, अमित झा, पंकज शर्मा, अजय पाल, सुखदेव नोटियाल, संतोषी नोटियाल, विशाल शर्मा ने पार्टी की सदस्यता ली। संचालन अनिल सती ने किया। इस अवसर पर नवीन मारया, ममता सिंह, संजू नारंग, श्रवण गुप्ता, मयंक गुप्ता, अनुज कुमार, रेखा देवी, दयाराम, अंकुर बांगड़ी, खालिद हसन, पवन कुमार , संजय गौतम मौजूद रहे।

Related Post