Latest News

सोमवती अमावस्या स्नान से पूर्व धर्म नगरी हरिद्वार में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब।


हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व को लेकर अभी से श्रद्धालुओं का आवागमन अत्यधिक हो गया है। वाहनों की लंबी-लंबी कतारों में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लगभग सभी धर्मशालाओं और होटलों में बुकिंग हो चुकी है। स्नान से एक दिन पहले ही हरिद्वार पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ ने यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 29 मई (विकास शर्मा) हरिद्वार में सोमवती अमावस्या के स्नान पर्व को लेकर अभी से श्रद्धालुओं का आवागमन अत्यधिक हो गया है। वाहनों की लंबी-लंबी कतारों में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लगभग सभी धर्मशालाओं और होटलों में बुकिंग हो चुकी है। स्नान से एक दिन पहले ही हरिद्वार पहुंची श्रद्धालुओं की भीड़ ने यातायात व्यवस्था को ठप कर दिया है। पुलिस प्रशासन के सभी प्लान धरे के धरे रह गए हैं, सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ है, वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं। इसके साथ ही हरिद्वार के सभी होटल और धर्मशालाएं भी फुल हो चुकी हैं, पार्किंग भी फुल हैं, कल सोमवती अमावस का स्नान है जिसमें लाखों की संख्या में धर्मनगरी में भीड़ आने की संभावना पहले से ही जताई जा रही है। रविवार को एक दिन पहले जब यह हाल है स्नान पर्व पर भारी भीड़ आने की आशंका जताई जा रही है हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने स्नान पर्व को लेकर ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर यातायात प्लान रविवार से लागू कर दिया जाएगा। रविवार दोपहर दो बजे से लेकर सोमवार को स्नान पर्व के सकुशल सम्पन्न होने तक हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर भारी वाहन नहीं दौड़ सकेंगे। डीआईजी-एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और इमलीखेड़ा- भगवानपुर हरिद्वार की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को ऋषिकुल हाईवे से डायवर्ट कर ऋषिकुल मैदान पार्किंग में पार्क किया जाएगा। नजीबाबाद वह बिजनौर से आने वाले वाहनों को गौरीशंकर पार्किंग में पार कराने की व्यवस्था की गई है।

Related Post