Latest News

नई नौकरियां देने में नहीं, बची नौकरियां छीनने में सक्षम मोदी सरकार :राहुल गांधी


केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार नई नौकरियां देने में तो नहीं लेकिन बची हुई नौकरियां छीनने में जरूर सक्षम है। याद रहे यही युवा आपके सत्ता के घमंड को तोड़ेगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था में गिरावट और नकली नोटों के बढ़ने के साथ बेरोजगारी के नए आंकड़ों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार नई नौकरियां देने में तो नहीं लेकिन बची हुई नौकरियां छीनने में जरूर सक्षम है। याद रहे यही युवा आपके सत्ता के घमंड को तोड़ेगा। इनके भविष्य को बर्बाद करना इस सरकार को महंगा पड़ेगा।वहीं पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि बेरोजगारी ने 45 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है और करोड़ों लोगों ने रोजगार की उम्मीद छोड़ दी है। आंकड़ों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि रेलवे में 50 प्रतिशत नौकरियां हमेशा के लिए खत्म हो गई हैं और 91,629 पदों पर अब कभी भर्ती नहीं होगी। गांव से शहर तक युवा रेलवे और सेना में भर्ती के लिए दिन रात जुटे हैं, लेकिन मोदी सरकार में भर्ती और उम्मीद दोनों खत्म हो गई हैं।उन्होंने अर्थव्यवस्था और नकली नोट पर कहा कि देश में 500 के 101.9 प्रतिशत और 2000 के 54.16 प्रतिशत नकली नोट बढ़े हैं। बैंकों में जमा 500 और 2000 के कुल 87.1 प्रतिशत नोट नकली हैं। कुल करेंसी का 21.23 प्रतिशत जाली नोट हैं। नोटबंदी की लाइन सिर्फ जनता के लिए ही तबाही साबित हुई।

Related Post