Latest News

आने वाले 3 दिन मौसम बहुत बिगड़ने वाला है जरा संभलकर


मौसम विभाग उत्तराखण्ड ने आज से लगातार तीन दिन तक बारिश ,ओलावृष्टि और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ भारत

आने वाले 3 दिन मौसम बहुत बिगड़ने वाला है जरा संभलकर। क्योंकि मौसम विभाग उत्तराखण्ड ने आज से लगातार तीन दिन तक बारिश ,ओलावृष्टि और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज और कल और खासकर 18 जनवरी को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश होने व ओले गिरने की बात कही गई है ।उन्होंने कहा कि देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिले में ओले गिर सकते हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में हिमस्खलन भी हो सकता है। वहीं टिहरी, पौड़ी ,अल्मोड़ा ,नैनीताल और उधम सिंह नगर में भारी बारिश भी हो सकती है।विक्रम सिंह के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व पिथौरागढ़ जिले में बर्फ गिर सकती है। 18 को राज्य के ज्यादातर इलाकों मे कोल्ड डे कंडीशन रह सकती है।जबकि 16 और 17 जनवरी को भी ठंड बढ़ सकती है।इससे शीतलहर भी चल सकती है। 18 जनवरी को निचले और मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ने का अनुमान है। मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में अगले दो दिनों में भारी हिमपात और बारिश की चेतावनी जारी की है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में 3000 मीटर या उससे अधिक उंचाई वाले क्षेत्रों में छिटपुट जगहों पर 16 और 17 जनवरी को भारी हिमपात होने की संभावना है। इसके अलावा, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में छिटपुट जगहों पर इसी अवधि के दौरान भारी वर्षा हो सकती है जबकि देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और उधमसिंह नगर जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा होने की संभावना है।विभाग ने कहा कि बर्फबारी और बारिश से उत्तराखंड में खासतौर से पहाड़ी क्षेत्रों में शीतदिवस के हालात बन सकते हैं। अगले कुछ दिनों में मौसम के बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर चमोली, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में हिमस्खलन की संभावनाओं को देखते हुए सैन्य बलों से आवश्यक एहतियात बरतने को कहा गया है। 19 जनवरी तक मौसम का मिजाज बिगडा रहने का अनुमान है।

Related Post