Latest News

मनसा देवी मंदिर से गायब हुई 9 वर्षीय बच्ची पुलिस की तत्परता एवं जोनल मजिस्ट्रेट डॉ०नरेश चौधरी के प्रयासों से लगभग 1 घंटे में ही परिवार को सौंपी गई|


सोमवती अमावस्या की अपार भीड़ गंगा स्नान के बाद मां मनसा देवी के दर्शन करने पहुंच रही है|श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ का दबाव हर की पौड़ी के बाद मां मनसा देवी पर है जिस के क्रम में मनसा देवी जॉन की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए अनुभव को देखते हुए डॉ०नरेश चौधरी सचिव रेडक्रॉस को मां मनसा देवी जोन का जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

सोमवती अमावस्या की अपार भीड़ गंगा स्नान के बाद मां मनसा देवी के दर्शन करने पहुंच रही है|श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ का दबाव हर की पौड़ी के बाद मां मनसा देवी पर है जिस के क्रम में मनसा देवी जॉन की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए अनुभव को देखते हुए डॉ०नरेश चौधरी सचिव रेडक्रॉस को मां मनसा देवी जोन का जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया| श्रद्धालुओं की भीड़ में 9 वर्ष की बच्ची कनिका , पुत्री विरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ ग्राम सीलनी जनपद झज्जर हरियाणा से गंगा स्नान के बाद मां मनसा देवी के दर्शन करने पहुंची| अपार भीड़ के कारण कनिका गुम हो गई जिसके 1 घंटे के अंदर ही जोनल मजिस्ट्रेट डॉ नरेश चौधरी, पुलिस उप निरीक्षक कुमकुम धनिक ,नीलू नेगी, हिमानी नेगी ,मुकेश पंत ,दीपक रावत, सुषमा रानी एवं एल ०आई० यू के सुरेश राणा के अथक प्रयासो से कनिका को उसके परिवार सुपुर्द कर दी| जिसकी सभी यात्रियों श्रद्धालुओं ने विशेष सराहना करते हुए हार्दिक धन्यवाद देते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस ने सुरक्षा ,सेवा, मित्रता को चरितार्थ कर दिखाया| इसकी मनसा देवी पर उपस्थित सभी यात्रियों एवं श्रद्धालुओं द्वारा कंठ युक्त से प्रशंसा की जा रही है|

Related Post