Latest News

10 करोड से अधिक किसानों के बैंक खातों में 21 हजार करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11वीं किस्त के रूप देश के 10 करोड से अधिक किसानों के बैंक खातों में 21 हजार करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 31 मई,2022, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हुए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11वीं किस्त के रूप देश के 10 करोड से अधिक किसानों के बैंक खातों में 21 हजार करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। गोपेश्वर महाविद्यालय के आडिटोरियम में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें 450 से अधिक लोगों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट, सहकारी बैंक अध्यक्ष गजेन्द्र रावत, जोशीमठ नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र पंवार, कर्णप्रयाग नगर पालिका अध्यक्ष दमयंती रतूडी, पीपलकोटी नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, नन्दप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष हिमानी वैष्णव, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष चन्द्र कला तिवारी, जिप सदस्य विक्रम वर्त्वाल, प्रधान संगठन अध्यक्ष मोहन नेगी, जिलाधिकारी वरूण चौधरी, अपर जिलाधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी कुडियाल, एपीडी आनंद सिंह, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, केन्द्र पोषित योजनाओं के लाभार्थी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मनोज तिवारी द्वारा किया गया। सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। जनपद के किसानों, काश्तकारों, उद्यमियों ने केन्द्र पोषित योजनाओं से मिल रहे लाभ पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी वरूण चौधरी ने केन्द्र पोषित योजनाओं के 24 लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मा. प्रधानमंत्री ने केन्द्र पोषित पीएम आवास योजना, किसान निधि, उज्जवला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृत्व वन्दना योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, पीएम स्वानिधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थी से संवाद करते हुए योजना से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली।

Related Post