Latest News

भारत के नागरिकों को समृद्धि की नई उचाईयों पर ले जाया जाय।


भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि अगले 25 वर्षो में देश की आजादी को 100 वर्ष पूरे होने तक भारत और भारत के नागरिकों को समृद्धि की नई उचाईयों पर ले जाया जाय। इस लक्ष्य को विजन 2047 नाम दिया गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

पिथौरागढ़ 02 जून 2022- भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि अगले 25 वर्षो में देश की आजादी को 100 वर्ष पूरे होने तक भारत और भारत के नागरिकों को समृद्धि की नई उचाईयों पर ले जाया जाय। इस लक्ष्य को विजन 2047 नाम दिया गया है। विजन 2047 के तहत रुरल एण्ड एग्रीकल्चर सेक्टर में ऐसे क्या बदलाव किये जा सकते हैं जिनके क्रियान्वयन से वर्ष 2047 तक हम नई ऊचाईयों को प्राप्त कर सकें। इस हेतु भारत सरकार द्वारा देश के हितधारकों, जिला कलक्टरों एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों से सुझाव मांगे गये हैं। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने कलेक्ट्रेट स्थित जिला सभागार में ग्राम्य विकास, कृषि, मत्स्य, डेयरी, पशुपालन, जल संस्थान आदि सम्बन्धित विभागों के साथ बैठक कर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित विभाग अपने-अपने स्तर पर कार्ययोजना तैयार कर सुझाव दें कि रुरल और एग्रील्चर क्षेत्र में कार्यक्रमों एवं पोलिसी स्तर पर ऐसे क्या बदलाव किये जाने आवश्यक हैं जिनसे हम इन क्षेत्रों में अधिक विकास कर सके। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्ययोजना पस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कार्ययोजना इस बात को ध्यान में रखकर तैयार की जाय कि हम सीमित संसाधनों एवं सीमितअवसरों में कैसे सफलता प्राप्त करेगे! जिलाधिकारी ने स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता व मार्केटिंग बेहतर किये जाने के सुझाव भी कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिये|

Related Post