Latest News

हरिद्वार के संतों ने पुष्कर सिंह धामी की शानदार जीत पर मनाया जश्न, भाजपा शीर्ष नेतृत्व को दी जीत की बधाई।


)उत्तराखंड उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 54 हजार से अधिक मतों से शानदार जीत अर्जित करने पर हरिद्वार के संतों ने उन्हें बधाई देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी के नेतृत्व में जश्न मनाया। श्रीमहंत रविंद्र पुरी तीन दिन पहले ही चंपावत से सीएम धामी के पक्ष में प्रचार कर हरिद्वार लौटे थे।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 3 जून (विकास शर्मा)उत्तराखंड उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 54 हजार से अधिक मतों से शानदार जीत अर्जित करने पर हरिद्वार के संतों ने उन्हें बधाई देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी के नेतृत्व में जश्न मनाया। श्रीमहंत रविंद्र पुरी तीन दिन पहले ही चंपावत से सीएम धामी के पक्ष में प्रचार कर हरिद्वार लौटे थे। पुष्कर सिंह धामी की जीत पर बड़ी संख्या में संत-महंत पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पहुंचे और सीएम धामी की जीत के लिए श्रीमहंत रविंद्र पुरी को बधाइयां दी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा कि यह उत्तराखंड नहीं, पूरे हिंदुस्तान की जीत है। विकास की जीत, हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई की जीत है। पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड में विकास की गंगा बहाएंगे। आज तक आई कांग्रेस की सरकार ने कोई काम उत्तराखंड में नहीं किया। पहाड़ में कोई विकास नहीं हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आने के बाद विकास हुआ है। उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में ही देवस्थानम बोर्ड रद्द करने और दोबारा सीएम बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए कमेटी गठित करने जैसे साहसिक फैसले लिए हैं। उपचुनाव में उनकी ऐतिहासिक जीत के बाद पहाड़ में पलायन, बेरोजगारी जैसी समस्याएं खत्म होंगी और पहाड़ में भी विकास की गंगा बहेगी। निरंजनी अखाड़ा के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी युवा हैं और उनसे उत्तराखंड को काफी उम्मीदें हैं। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री अशोक तिवारी ने कहा कि जहां तक विकास की किरण नहीं पहुंची है, वहां तक सीएम पुष्कर सिंह धामी विकास पहुंचाएंगे। महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरि ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी की जीत से संत-महात्मा बहुत आनंदित है, यह हर्ष का विषय है कि इतने वोटों से उन्हें जीत मिली है। पूरा विश्वास है कि हर तरफ विकास होगा। इस अवसर पर मयंक चौहान, भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष भोला शर्मा, भाजपा प्रदेश सदस्य डॉ. विशाल गर्ग आदि मौजूद रहे।

Related Post