Latest News

रुद्रप्रयाग जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागर में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एनआरएलएम, एनयूएलएम, बीर चंद्र सिंह गढ़वाली आदि योजनाों की समीक्षा करते हुए पाया कि विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार योजना के लिए उपलब्ध कराए गए आवेदन पत्रों में से बैंकों द्वारा अधिकतर आवेदन पत्रों को निरस्त किया गया है|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 04 जून, 2022, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागर में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति (डीएलआरसी) की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार परक योजनाओं जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, एनआरएलएम, एनयूएलएम, बीर चंद्र सिंह गढ़वाली आदि योजनाों की समीक्षा करते हुए पाया कि विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार योजना के लिए उपलब्ध कराए गए आवेदन पत्रों में से बैंकों द्वारा अधिकतर आवेदन पत्रों को निरस्त किया गया है जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए आवेदन पत्र 898 में से 361 आवेदन पत्रों को स्वीकृत किए गए हैं। 165 आवेदन पत्र निरस्त किए गए हैं तथा 183 बैंक द्वारा संबंधित विभाग को वापस किए गए हैं तथा 189 आवेदन पत्र लंबित हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 268 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित किए गए हैं जिसमें 131 स्वीकृत किए गए हैं तथा 126 निरस्त किए गए हैं शेष 11 आवेदन पत्र लंबित हैं। इसी तरह एनआरएलएम के तहत 476 आवेदनों में 308 स्वीकृत किए गए हैं 153 वापस किए गए हैं तथा 15 आवेदन पत्र लंबित हैं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित बैंकों को निर्देश दिए हैं कि रोजगारपरक योजनाओं के जो भी आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं उन आवेदनों पर शीर्ष प्राथमिकता से कार्यवाही कर स्वीकृत करना सुनिश्चित करें तथा किसी आवेदन पत्र में अनावश्यक रूप से आपत्ति न लगाई जाए तथा उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध किया जाए जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकें।

Related Post