Latest News

केदारघाटी प्राकृतिक संसाधन विकास संस्था, ज्योति चेतना महिला समूह, प्रेरणा शिक्षक संस्थान ने वृहद स्वच्छता अभियान चलाया


विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सीतापुर से सोनप्रयाग तक मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की मौजूदगी में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गयाए जिसमें स्वजलए सुलभ संस्था जिला पंचायत सहयोगी संस्था. केदारघाटी प्राकृतिक संसाधन विकास संस्था ज्योति चेतना महिला समूह एजन प्रेरणा शिक्षक संस्थान व्यापार संगठन स्थानीय लोगों द्वारा भाग लिया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 05 जूनए 2022, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में सीतापुर से सोनप्रयाग तक मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार की मौजूदगी में वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गयाए जिसमें स्वजलए सुलभ संस्था जिला पंचायत सहयोगी संस्था. केदारघाटी प्राकृतिक संसाधन विकास संस्था ज्योति चेतना महिला समूह एजन प्रेरणा शिक्षक संस्थान व्यापार संगठन स्थानीय लोगों द्वारा भाग लिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य केदारनाथ धाम व यात्रा मार्ग को साफ एवं स्वच्छ रखना है जिनमें सभी की भागीदारी आवश्यक है। इसी उद्देश्य से स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया ताकि सभी लोग अपने गांव घर व आसपास क्षेत्र को साफ एवं स्वच्छ रखें तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना पूर्ण सहयोग दें। इस अवसर पर सीतापुर बाजारए पार्किंग स्थल तथा सोनप्रयाग बाजार पार्किंग स्थल आदि स्थानों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमें लगभग एक क्विंटल कूड़ा एकत्र किया गयाए जिसे निस्तारण हेतु सोनप्रयाग कौम्पेकटर हेतु भेजा गया। इस अवसर पर परियोजना प्रबंधक स्वजल रमेश चंद्रए इनचार्ज सुलभ संस्था धनंजय पाठकए किशन रावतए ग्राम प्रधान त्रिजुगीनारायण प्रियंका तिवारी सहित महिला समूह व्यापार संगठन के सदस्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Related Post