Latest News

हर चीज प्लान ए और प्लान बी हो सकता है परन्तु प्लानेट केवल एक ही है स्वामी चिदानन्द सरस्वती


आजाद़ी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर परमार्थ निकेेतन गंगा तट पर पर्यावरण और नदियों को समर्पित मानस कथा के दिव्य मंच से परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संदेश दिया कि हर चीज का प्लान ए और प्लान बी हो सकता है परन्तु प्लानेट (धरती) केवल एक ही है इसलिये वृक्षारोपण और वृक्षों का संरक्षण नितांत आवश्यक है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 5 जून। आजाद़ी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर परमार्थ निकेेतन गंगा तट पर पर्यावरण और नदियों को समर्पित मानस कथा के दिव्य मंच से परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संदेश दिया कि हर चीज का प्लान ए और प्लान बी हो सकता है परन्तु प्लानेट (धरती) केवल एक ही है इसलिये वृक्षारोपण और वृक्षों का संरक्षण नितांत आवश्यक है। आज के पावन अवसर पर केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी जी, केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री, भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति जी, साध्वी भगवती सरस्वती जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने पूज्य स्वामी जी के पावन सान्निध्य में दीप प्रज्वलित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा सभी ने मिलकर परमार्थ प्रांगण में रूद्राक्ष के पौधे का रोपण किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने यशस्वी मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी को उनके अवतरण दिवस पर ‘जीवेम् शरदः शतम्’ शुभकामनायें देते हुये कहा कि उनका जीवन धर्म, पर्यावरण और मानवता के लिये अमूल्य उपहार है। भारतीय संस्कृति और धार्मिक मूल्यों की रक्षा हेतु योगी जी का अभूतपूर्व योगदान है। परमार्थ निकेतन परिवार ने माननीय योगी जी के प्राकट्य दिवस के अवसर पर विशेष यज्ञ कर दीर्घायु की प्रार्थना की तथा मंचासीन सभी महापुरूषों ने रूद्राक्ष का दिव्य पौधा माननीय योगी जी को समर्पित किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने संदेश के माध्यम से पूज्य स्वामी जी महाराज को उनके अवतरण दिवस की शुभकामनायें देते हुये कहा कि वे परमार्थ निकेतन में आकर शीघ्र ही भेंट करेंगे। उन्होंने आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। स्वामी जी ने माननीय मुख्यमंत्री जी को प्रचंड विजय की बधाईयाँ देते हुये कहा कि उत्तराखंड में पर्यावरण संरक्षण के लिये मिलकर कार्य करेंगे। राजस्थान विधान सभा की सदस्य श्रीमती वसुंधरा राजे जी ने अपने संदेश के माध्यम से स्वामी जी को जन्मदिवस की शुभकामनायें अर्पित की।

Related Post