Latest News

पौड़ी चाकीसैण में तहसील दिवस आयोजित


जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर आज जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैण में तहसील दिवस आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 20 शिकायतें दर्ज की गई। अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/ दिनांक 07 जून, 2022, जन समस्याओं के निस्तारण को लेकर आज जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैण में तहसील दिवस आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 20 शिकायतें दर्ज की गई। अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया जबकि कुछ शिकायतों पर जांच कमेटी गठित की गई है, जिन पर जांच के उपरान्त कार्यवाही की जायेगी। दर्ज शिकायतों में अधिकतर शिकायतें लोक निर्माण विभाग, पेयजल निगम, जल संस्थान, सहित अन्य विभागों की शिकायतें शामिल हैं, जिनका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने 15 दिनों के भीतर शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की जानकारी भी दी। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने दर्ज शिकायतों के सम्बन्ध में अधिकारियों से चर्चा करते हुए सभी विभागों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों से संबंधित जिन प्रकरणों पर प्रस्ताव तैयार किये गये हैं, उन पर शीघ्रता से कार्यवाही करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण तहसील स्तर पर ही करना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें परेशानियों का सामना करते हुए जनपद मुख्यालय न आना पड़ें। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों का समय-समय पर निरीक्षण करना सुनिश्चित करें, जिससे हो रहे कार्यों की जानकारी मिल सकेगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बेहतर गुणवत्ता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने कहा कि जिस भी विभाग के पास जो शिकायत आती है, उसको दर्ज कर यथासंभव अपने स्तर पर ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि तहसील दिवस के अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद होते है और एक ही जगह पर समन्वय बनाकर सभी समस्याओं का हल निकालकर समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। इसलिए सबको तहसील दिवसों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इनका लाभ लेना चाहिए। सड़क व पेयजल शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल निरीक्षण कर समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतों में बैठक करयोजनाओं की जानकारी दे, जिससे लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों को जल शक्ति अभियान की शपथ भी दिलाई। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अटल उत्कृष्ट जीआईसी चाकीसैण विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लैब, कक्षा-कक्षा, कंप्यूटर कक्षा सहित अन्य का जायजा लिया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि अध्ययनरत छात्र छत्राओं को कंप्यूटर तथा लैब से जुड़ी गतिविधियों की जानकारी देना सुनिश्चित करें।

Related Post