Latest News

पौड़ी चौबट्टाखाल में तहसील दिवस/जनता दरबार का आयोजन


तहसील चौबट्टाखाल के अन्तर्गत स्व0 ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आज तहसील दिवस/जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बधित मुख्यतः 10 शिकायतें प्राप्त हुयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/ दिनांक 07 जून, 2022, तहसील चौबट्टाखाल के अन्तर्गत स्व0 ऋषि बल्लभ सुन्दरियाल राजकीय महाविद्यालय चौबट्टाखाल में आज तहसील दिवस/जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बधित मुख्यतः 10 शिकायतें प्राप्त हुयी। जिनमें से कुछ शिकायतों का मौके पर तथा कुछ के निस्तारण हेतु सम्बधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तहसील दिवस में प्रमुख रूप से वन विभाग, राजस्व, आर्थिक सहायता, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, पेयजल आदि समस्याओं से सम्बधित शिकायतें प्राप्त हुयी। आयोजित तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी चौबटृाखाल संदीप कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सम्बधित शिकायतों के निस्तारण की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें। आयोजित कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पोखड़ा प्रीति देवी ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। उप जिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार ने तहसील दिवस/जनता दरबार में विभिन्न शिकायतों का संज्ञान लेते हुए त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये। उन्होंने गुलदार के हमलों से सम्बधित शिकायत पर वन विभाग व राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित किया कि क्षेत्र में लगातार गस्त बनाये तथा रेंज आफिसर को निर्देशित किया कि जिन गांवों में गुलदार अधिक देखे जा रहे हैं, वहां पिजरा लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आर्थिक सहायता से सम्बधित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त पुस्ता निर्माण, उद्यानीकरण व सीएम राहत कोष से सम्बधित मामलों के प्रार्थना पत्र पर कार्यवाही करते हुए लोक निर्माण विभाग पाबौ तथा सम्बधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर शिकायतों का निस्तारण कर यथा-स्थिती से अवगत करायें।

Related Post