Latest News

परमार्थ निकेतन, आभा बगरोड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन और महावीर सेवा सदन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित


स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के 70 वें अवतरण दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह महोत्सव का पांचवा दिन नेत्र सेवा को समर्पित किया गया। निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर परमार्थ निकेतन, आभा बगरोड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन और महावीर सेवा सदन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 7 जून। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी के 70 वें अवतरण दिवस के अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह महोत्सव का पांचवा दिन नेत्र सेवा को समर्पित किया गया। निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर परमार्थ निकेतन, आभा बगरोड़िया चैरिटेबल ट्रस्ट, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन और महावीर सेवा सदन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, केरल के राज्यपाल माननीय आरिफ मोहम्मद खान साहब, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती जी, श्री विनोद बगरोड़िया जी, श्रीमती आभा बगरोड़िया जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारम्भ किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। जो लोग जरूरतमंदों की सेवा सहायता करते हैं, वे सच्चे समाजसेवी हैं। अपने लिए तो सभी जीते हैं परन्तु अभावग्रस्त और वंचितों की सेवा करना ही जीवन का उद्देश्य है। जरूरतमंदों के लिये जीना और उनकी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखना ही सच्चे मानव का कर्तव्य है। केरल के राज्यपाल माननीय आरिफ मोहम्मद खान साहब ने कहा सामाजिक, मानवता और पर्यावरण को समर्पित सेवाओं का उत्कृष्ट केन्द्र है परमार्थ निकेतन। स्वामी जी ने अपने जीवन और जन्मदिवस को ही सेवा सप्ताह में रूप में मनाकर समाज को एक श्रेष्ठ संदेश दिया है। श्री विनोद बगरोड़िया जी ने कहा कि कोलकाता से आयी नेत्र रोग विशेषज्ञों की टीम माँ गंगा के पावन तट पर सेवाओं हेतु सदैव समर्पित है। हमारा सौभाग्य है कि हमें इस पावन अवसर पर समाज की सेवा का करने का अवसर पूज्य स्वामी जी ने उपलब्ध कराया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, केरल के राज्यपाल माननीय आरिफ मोहम्मद खान साहब, डिवाइन शक्ति फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी भगवती सरस्वती , विनोद बगरोड़िया , श्रीमती आभा बगरोड़िया जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने वाटर ब्लेसिंग सेरेमनी कर जल संरक्षण का संदेश दिया।

Related Post