Latest News

बस हादसा दुर्भाग्यपूर्ण मृतको को 10 लाख मुजावजा दे राज्य सरकार:- हेमा भण्डारी


आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने यमुनोत्री नेशनल हाई वे डामटा के पास बस हादसे में मरने वाले यात्रियों के प्रति गहरा दुख जताते हुए हादसे में मृतक यात्रियों को 10-10 लाख मुवावजा और घायलों को 5 -5 लाख मुवावजे की मांग करते हुए उन्हें समुचित उपचार देने की बात कही ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने यमुनोत्री नेशनल हाई वे डामटा के पास बस हादसे में मरने वाले यात्रियों के प्रति गहरा दुख जताते हुए हादसे में मृतक यात्रियों को 10-10 लाख मुवावजा और घायलों को 5 -5 लाख मुवावजे की मांग करते हुए उन्हें समुचित उपचार देने की बात कही । हेमा भण्डारी ने चारधाम की लचर व्यवस्था पर धामी सरकार और उनके पर्यटन मंत्री को जिम्मेदार ठहराया । उन्हीने कहा कि चारधाम को लेकर पूर्व में कोई बैठक नही की गई । पहले से तय था कि इस बार रिकॉर्डतोड़ श्रद्धालु उत्तराखण्ड आएंगे । इसके बावजूद प्रदेश की धामी सरकार और पर्यटन मंत्री ने समय रहते कोई व्यवस्था नही की । पूरी यात्रा को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया और मुख्यमंत्री अपनी चंपावत सीट बचाने में लगे रहे पूरा सरकारी अमला चंपावत चुनाव में लगा रहा । आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है ।परन्तु सरकार का इस और ध्यान नही है । अब जब चुनाब खत्म हो गए तो धामी जी कृपया चारधाम यात्रा में हो रही अव्यवस्थाओ पर ध्यान दे । प्रतिदिन मार्ग में गाड़ी पलटने की खबरे आ रही है । चारधाम यात्रियों को मार्ग में रोका जा रहा है । बिना दर्शन किये यात्री वापिस लौटने को मजबूर है। सरकार द्वारा मुवावजे की रकम 2 लाख को नाकाफी बताते हुए आम आदमी पार्टी चारधाम यात्रा में हादसे में मारे गए मृतको को 10-10 लाख मुवावजे और घायलों को 5-5 लाख रुपये देने की मांग राज्य सरकार से करती है ।

Related Post