Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने आज जल संस्थान कार्यालय का औचक निरीक्षण किया


जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज जल संस्थान कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। एक कार्मिक अमित कुमार शर्मा जो आकस्मिक अवकाश पर बताए गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 जून, 2022, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज जल संस्थान कार्यालय का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका का अवलोकन कर कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गए। एक कार्मिक अमित कुमार शर्मा जो आकस्मिक अवकाश पर बताए गए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान संजय सिंह एवं कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक मशीन पर अपनी उपस्थिति अंकन करना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा कार्यालय में पत्रावली का रख-रखाव ठीक ढंग से करने के निर्देश दिए इसके साथ ही जो पुरानी पत्रावलियांें का उचित निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कार्यालय एवं कार्यालय परिसर में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कार्यालय परिसर में पुराने सामग्री को भी निस्तारण करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन तत्परता से करें एवं जनता की जो भी समस्या आती हैं उनका निराकरण समय से करना सुनिश्चित करें इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता संजय सिंह, सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित संबंधित कर्मचारी, अधिकारी मौजूद रहे।

Related Post