Latest News

रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जा रहे प्रशिक्षण की ज्ञान गंगा


इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत जनपद में स्थापित सेंटर आॅफ एक्सलेंस (ज्ञान गंगा केंद्र) का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने औचक निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जा रहे प्रशिक्षण की ज्ञान गंगा केंद्र के समन्वयक राघवेंद्र सिंह से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ज्ञान गंगा समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि ज्ञान गंगा केंद्र में जो भी छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण हेतु आ रहे हैं|

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 08 जून, 2022, इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत जनपद में स्थापित सेंटर आॅफ एक्सलेंस (ज्ञान गंगा केंद्र) का जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने औचक निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराए जा रहे प्रशिक्षण की ज्ञान गंगा केंद्र के समन्वयक राघवेंद्र सिंह से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ज्ञान गंगा समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि ज्ञान गंगा केंद्र में जो भी छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण हेतु आ रहे हैं उन्हें विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उचित ढंग से प्रशिक्षित किया जाए तथा केंद्र में आने वाले छात्र-छात्राओं का उचित मार्गदर्शन करें ताकि वह अपना लक्ष्य को हासिल कर सकें। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होते हुए कहा कि वह जिस क्षेत्र में जाने के लिए उन्होंने जो लक्ष्य निर्धारित किया है उस लक्ष्य को हासलि करने के लिए कड़ी मेहनत एवं लगन की जरूरत है तभी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है इसलिए यह जरूरी है कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए अपना शत प्रतिशत योगदान देना जरूरी है। जिलाधिकारी द्वारा छात्र-छात्राओं से उनकी जिज्ञासा को जाना तथा संस्थान में किसी प्रकार की परेशानी एवं कमी है तो उससे अवगत कराने को कहा जिस पर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिता पुस्तकों की एवं शिक्षकों की कमी से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने ज्ञान गंगा के समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए उनकी मांग के अनुसार जिन प्रतियोगिता पुस्तकों की उन्हें आवश्यकता है उसकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए ताकि उनकी डिमांड के अनुसार पुस्तकें क्रय करने के लिए धनराशि निर्गत की जा सके। उन्होंने छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया कि ज्ञान गंगा सेंटर में यथाशीघ्र ही प्रमुख विषयों के शिक्षकों की तैनाती जल्द से जल्द करा दी जाएगी ताकि छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने ज्ञान गंगा केंद्र में वाटर कूलर स्थापित करने के भी निर्देश दिए।

Related Post