Latest News

गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 16 जोन तथा 37 सेक्टर में बांटा


गंगा दशहरा स्नान पर्व के सफल सम्पादनार्थ मेला ड्यूटी में तैनात समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस की ब्रीफिंग बुधवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई। गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 16 जोन तथा 37 सेक्टर में बांटा गया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार: आगामी 09 जून, 2022 को होने वाले गंगा दशहरा स्नान पर्व के सफल सम्पादनार्थ मेला ड्यूटी में तैनात समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट/पुलिस की ब्रीफिंग बुधवार को ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सभागार में आयोजित हुई। गंगा दशहरा स्नान पर्व के लिये सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को चार सुपर जोन, 16 जोन तथा 37 सेक्टर में बांटा गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने ब्रीफिंग को सम्बोधित करते हुये विगत सप्ताह सकुशल सम्पन्न हुये सोमवती अमावस्या स्नान पर्व का जिक्र करते हुये सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आपने सोमवती अमावस्या पर्व को सकुशल सम्पन्न कराया, उसी तरह से गंगा दशहरा स्नान पर्व को भी गंभीरता से लेते हुये सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पिछले सोमवती स्नान पर्व को गंगा घाटों में श्रद्धालु काफी देर तक गंगा में डुबकी लगा रहे थे, जिसकी वजह से कई श्रद्धालुओं को काफी देर तक इन्तजार करना पड़ रहा था। अतः स्नान के समय यह ध्यान रखा जाये कि श्रद्धालु स्नान करने में अधिक समय न लगाये, इसके लिये वहां पर जिस तरह की भी व्यवस्थाओं की आवश्यकता हो, वह बनाई जाये। उन्होंने मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय बनाये रखें तथा उन्हें जो पहचान पत्र जारी किये गये हैं, उन्हें प्रदर्शित करके रखें। आकस्मिकता प्लान का जिक्र करते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि इसका अध्ययन व निरीक्षण जरूर कर लें ताकि कोई आकस्मिकता आने पर आप तुरन्त दी गयी व्यवस्था के अनुसार कदम उठा सकें। श्री विनय शंकर पाण्डेय ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि वे विगत अमावस्या स्नान पर्व की तरह ही जहां-जहां एम्बुलेंस तैनात की गयी थी, वहां-वहां एम्बुलेंस तैनात करें तथा अस्पतालों में पर्याप्त जीवन रक्षक दवायें तथा अन्य अवस्थापना सम्बन्धी सुविधाओं का मौका-मुआयना करते हुये सभी व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त रखना सुनिश्चित करें।

Related Post