Latest News

पौड़ी में अधिकारियों और खण्ड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक


जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मनरेगा कन्वर्जेन्स से जुड़े निर्माण कार्यों, केन्द्रीय निधि, राज्य निधि, बाह्य सहायतित तथा विधायक निधि इत्यादि से सम्बधित विकास कार्योे की सम्बधित जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों और खण्ड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 09 जून, 2022, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मनरेगा कन्वर्जेन्स से जुड़े निर्माण कार्यों, केन्द्रीय निधि, राज्य निधि, बाह्य सहायतित तथा विधायक निधि इत्यादि से सम्बधित विकास कार्योे की सम्बधित जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारियों और खण्ड विकास अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने मनरेगा कन्वर्जेन्स से बनने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्यों पर असंतोष व्यक्त करते हुए खण्ड विकास अधिकारी बीरोंखाल, जयहरीखाल, कल्जीखाल और थलीसैंण का स्पष्टीकरण लेने के जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्माणाधीन विकास कार्यो को अगामी 15 जुलाई तक तथा जो भवन निर्माण कार्य अभी प्रारम्भ नही किये गये ह,ै उन्हें तत्काल प्रारम्भ करवाते हुए 15 अगस्त तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों के खातों में आंगनबाड़ी निर्माण कार्यो की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है तथा जिन्होंने अभी तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नही किये हैं, उन ग्राम प्रधानों पर भी आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। कहा कि जिन विकास खण्डों में आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण कार्य की धीमी प्रगति है, वे खण्ड विकास अधिकारी कार्य की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यो की प्रगति बढ़ायें। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को मोबाइल मानिटिंªग सिस्टम डिवाइस पर मनरेगा कार्मिकों के पंजीकरण की लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये। उन्होंने आजीविका मिशन के अन्तर्गत किये जाने स्वरोजगारपरक कार्यो और मनरेगा में स्वरोजगार से सम्बधित कार्यो को लक्ष्य के अनुरूप तेजी से पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि कृषि, उद्यान और उनसे सम्बद्ध पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, मौन पालन, कुकुट पालन से सम्बधित कार्यो को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें।

Related Post