Latest News

रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर अभी से तैयार रहने के निर्देश


आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने मानसून सत्र से निपटने के लिए अधिकारियों को अभी से तैयार रहने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 09 जून, 2022, आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने मानसून सत्र से निपटने के लिए अधिकारियों को अभी से तैयार रहने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने आगामी मानसून सत्र की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मानसून सत्र के दृष्टिगत कार्य योजना तैयार कर ली जाए। उन्होंने जनपद के अंतर्गत बाढ़ क्षेत्र, जल भराव की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी लेते हुए उनका चिन्हिकरण करने के निर्देश देते हुए आधारभूत व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने मानसून सत्र के दौरान एनएच, पीएमजीएसवाई, पूर्ति विभाग, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत विभाग सहित नगर पालिका व नगर पंचायत के अधिकारियों को उनसे संबंधित व्यवस्थाओं को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को व्हट्स एप ग्रुप बनाने का सुझाव देते हुए कहा कि इसके माध्यम से विभागीय सूचनाओं का आदान-प्रदान करने के साथ ही आने वाली व्यवहारिक समस्याओं को उनके संज्ञान में लाएं ताकि उनके निराकरण हेतु यथाशीघ्र कार्यवाही की जा सके। वहीं बैठक में खाद्यान्न आपूर्ति, क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों, मोटर मार्गों के स्लाइड जोन, नालियों की सफाई, विभागीय परिसंपत्तियों का आंकलन आदि विषयों को लेकर उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कहा कि मानसून अवधि में अधिक अलर्ट रहने की आवश्यकता है। उन्होंने बारिश के समय बंद होने वाले मोटर मार्गों को यथाशीघ्र यातायात हेतु सुचारू करने क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों का मैंटनेंस करने, बाधित विद्युत आपूर्ति को शीघ्र संचालन करने आदि सहित अनेक आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।

Related Post