Latest News

35 वर्षो बाद आज गंगा स्नान करने का अवसर प्राप्त हुआ प्रह्लाद सिंह पटेल


आजाद़ी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर परमार्थ निकेेतन गंगा तट पर पर्यावरण और नदियों को समर्पित मानस कथा के दिव्य मंच से परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री प्रह्लाद सिंह जी पटेल, श्रीमती पटेल, साध्वी भगवती सरस्वती जी, सिस्टर बिन्नी सरीन जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग कर सभी को गंगा दशहरा की शुभकामनायें अर्पित की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

ऋषिकेश, 9 जून। आजाद़ी के 75 वें अमृत महोत्सव के अवसर पर परमार्थ निकेेतन गंगा तट पर पर्यावरण और नदियों को समर्पित मानस कथा के दिव्य मंच से परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री प्रह्लाद सिंह जी पटेल, श्रीमती पटेल, साध्वी भगवती सरस्वती जी, सिस्टर बिन्नी सरीन जी और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग कर सभी को गंगा दशहरा की शुभकामनायें अर्पित की। सेवा महोत्सव के सातवे दिन गंगा दशहरा व साध्वी भगवती सरस्वती जी के आध्यात्मिक जन्मोत्सव के अवसर पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी, माननीय श्री प्रह्लाद सिंह जी पटेल, मानस कथाकार संत श्री मुरलीधर जी और श्रीमती मीना रमावत जी ने अंगवस्त्र एवं पुष्पवर्षा कर अभिनन्दन किया। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि विकारों से मुक्ति से मिले बस यही भजन है। अपनी बैंलेस शीट को प्रभु चरणों में समर्पित कर समाज की सेवा में स्वयं को समर्पित करें यही जीवन का उद्देश्य है। आज गंगा दशहरा के अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि माँ गंगा शरीर को ही नहीं बल्कि आत्मा को भिगोती है। गंगा में केवल एक डुबकी या एक घूट आचमन ही नहीं बल्कि यह तो आत्ममंथन की डुबकी होती है इसलिये गंगा जी को स्वच्छ रखना हम सभी का परम कर्तव्य है। गंगा स्वच्छता के लिये अपने व्यवहार में परिवर्तन लाये और सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करे और यह ‘जल आंदोलन- जन आंदोलन बने, जल शक्ति-जन शक्ति बने, जल क्रान्ति-जन क्रान्ति बने तथा जल चेतना-जन चेतना बने। आयुर्वेद ऋषि और पतंजलि विश्वविद्यालय के विश्वकर्मा आचार्य बालकृष्ण जी ने कहा कि सनातन वैदिक संस्कृति को मानने वाले श्रद्धालुओं के लिये आज का अत्यंत पवित्र है। संस्कृति से हम है और मां गंगा संस्कृति को जीवंत रखने वाली है। हमारी सनातन संस्कृति के प्रति निष्ठा और समर्पण हो। श्री प्रह्लाद सिंह जी पटेल ने कहा कि हम श्रेष्ठ संदेशों को सुनते है फिर भी गलतियाँ हमारे जीवन का अंग बन जाती है परन्तु सत्संग उन गलतियों को सुधारने का श्रेष्ठ मार्ग दिखाता है। सत्संग से लोक ही नहीं परलोक भी सुधर जाता है। उन्होंने कहा कि मुझे लगभग 35 वर्षो बाद आज गंगा स्नान करने का अवसर प्राप्त हुआ। अगर हम गंगा को माँ मानते हैं तो उसमें गंदगी न डाले। गंगा के प्रति माँ जैसी श्रद्धा रखे और इसका संकल्प भी ले। वर्तमान समय में भारत की प्रगति और विकास तो हो ही रहा है परन्तु आध्यात्मिक विकास भी हो रहा है जिससे लगता है कि निश्चित रूप से भारत माता विश्व गुरू के स्थान पर विराजमान होगी। माननीय मंत्री जी ने कहा कि संकल्प में विकल्प नहीं होता। संकल्प में विकल्प खोजा गया तो महान कार्य रूक जायेंगे। माँ गंगा हम सभी को श्रेष्ठ संकल्प की शक्ति प्रदान करें।

Related Post