Latest News

पौड़ी जनपद में हर घर दस्तक अभियान प्रारम्भ किया


जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 रमेश कुवंर ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज से जनपद में हर घर दस्तक अभियान प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2021 से जनपद में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी, जिसमें विभिन्न आयुवर्गो में अलग-अलग टीकाकरण किया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 10 जून, 2022 जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ0 रमेश कुवंर ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज से जनपद में हर घर दस्तक अभियान प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी 2021 से जनपद में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गयी, जिसमें विभिन्न आयुवर्गो में अलग-अलग टीकाकरण किया गया, लेकिन अभी भी जनपद में काफी संख्या में लोग टीकाकरण से छूट गये हैं। हर घर दस्तक अभियान के तहत कोविड टीकाकरण से छूट गये 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग, हैल्थ केयर वर्कर व फ्रंट लाइन वर्कर समेत 65 हजार लाभार्थियों को प्रिकाशन डोज व लगभग 33 हजार लाभार्थियों को कोविड की द्वि़तीय डोज दी जायेगी। बताया कि कोविड टीकाकरण प्रथम डोज को लेकर जनपद में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है। जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे के निर्देशों के क्रम में जनपद में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण पूर्ण किये जाने को लेकर विकासखण्ड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारियों द्वारा समन्वय स्थापित कर 1 माह तक चलने वाले अभियान में कार्ययोजना के अनुरुप टीकाकरण शिविर आयोजित किये जायेेगें, जिसकी प्रत्येक सप्ताह समीक्षा की जायेगी। 10 जुलाई तक चलने वाले हर घर दस्तक अभियान के दौरान आशा कार्यकर्तियों द्वारा अपने ग्राम सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कोविड टीकाकरण करवाने तथा टीकाकरण से वंचित लाभार्थियों की सूची तैयार की जायेगी, जिसके उपरान्त रोस्टर के आधार पर प्रत्येक विकासखण्ड में ग्राम सभा स्तर पर शिविर लगाकर लाभार्थियों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा।

Related Post