Latest News

स्वतंत्रता सेनानियों , शहीदों के वंशजो व उत्तराधिकारियों के सम्मान को दिल्ली में संघर्ष का निर्णय !


देहरादून में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार राष्ट्रीय समन्वय समिति की एक बैठक बीजापुर गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा भारत सरकार की एमिनेंट कमेटी के सदस्य श्री प्रहलाद प्रजापति ने की तथा संचालन श्री जितेंद्र रघुवंशी और श्रीगोपाल नारसन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

देहरादून आज दिनांक 12 जून 2022 को देहरादून में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार राष्ट्रीय समन्वय समिति की एक बैठक बीजापुर गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा भारत सरकार की एमिनेंट कमेटी के सदस्य श्री प्रहलाद प्रजापति ने की तथा संचालन श्री जितेंद्र रघुवंशी और श्रीगोपाल नारसन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस बैठक में देशभर के विभिन्न राज्यों से समन्वय समिति के 51 सदस्यों में से 45 सदस्य उपस्थित हुए तथा सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी इस बैठक में उपस्थित हुए जिनमें से एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की आयु 112 वर्ष है । इसके अतिरिक्त इस समन्वय समिति की बैठक में नवाब मज्जु खान ,शहीद बाल भद्र सिंह तथा शहीद जगदीश वत्स के वंशजों ने भी भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान आयोजकों द्वारा सूत की माला पहनाकर किया गया। बैठक में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा व उपाध्यक्ष मथुरादत्त जोशी भी उपस्थित हुए तथा उन्होंने भी सभी स्वतंत्रता सेनानियों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया तथा चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। बैठक में सदस्यों ने इस बात पर आक्रोश जाहिर किया कि सरकार द्वारा इस वर्ष आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है लेकिन स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके उत्तराधिकारियों की जानबूझकर अवहेलना की जा रही है। कुछ सदस्यों ने वर्तमान समय में स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के विरुद्ध आपत्तिजनक बयानों पर भी नाराजगी जाहिर की विशेष कर पंजाब सरकार द्वारा सरकारी कार्यालयों से गांधी जी की तस्वीर हटाने पर सर्वसम्मति से आक्रोश जाहिर किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में देश भर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रतिनिधियों द्वारा दिल्ली में एक बहुत बड़ा आयोजन अमृत महोत्सव वर्ष के अवसर पर किया जाएगा। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके उत्तराधिकारियों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया जाएगा तथा एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रधानमंत्री से मिलकर उन्हें समस्याओं के बारे में एक ज्ञापन देने का प्रयास किया जाएगा।दिल्ली में प्रस्तावित आयोजन को संपन्न कराने के लिए आज की बैठक में एक 11 सदस्य कोर कमेटी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया है । बैठक के दूसरे सत्र में राज्यसभा सदस्य श्री नरेश बंसल भी उपस्थित हुए तथा उन्होंने व्यक्तिगत रूप से सभी सात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया। बैठक में मुख्य रूप से श्रीगोपाल नारसन, जितेंद्र रघुवंशी ,सुरेन्द्र कुमार सैनी,राजकुमार अग्रवाल ,अवधेश पंत, अजय सीतलानी ,स्वतंत्रता सेनानी लेखराज , सुरेंद्र बुटोला ,डॉ एसके गोविल, हरी राम गुप्ता, सलीमुद्दीन फारूखी एवं शशांक गुप्ता आदि ने विचार प्रकट किए।

Related Post