Latest News

नदियों के प्रति जन जागरूकता हेतु नारियों ने नदियों का वेशधारण कर नदी संरक्षण का दिया संदेश


परमार्थ निकेतन में माननीय केन्द्रीय मंत्री, इस्पात मंत्रालय श्री राम प्रसाद सिंह जी सहपरिवार पहंुचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात माननीय मंत्री जी ने परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया।

रिपोर्ट  - à¤‘ल न्यूज़ ब्यूरो

ऋषिकेश, 12 जून। परमार्थ निकेतन में माननीय केन्द्रीय मंत्री, इस्पात मंत्रालय श्री राम प्रसाद सिंह जी सहपरिवार पहंुचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट कर आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात माननीय मंत्री जी ने परमार्थ गंगा आरती में सहभाग किया। स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि कोयला खनन में स्थिरता लाने के महत्त्व को स्वीकार करते हुए कोयला खदानों में बेहतर पर्यावरण प्रबंधन को अपनाने व सतत विकास को बढ़ावा देने की अत्यंत आवश्यकता है। कोयला भारत का विशेष खनिज भंडार है जो आर्थिक विकास की रीढ़ है परन्तु इससे हो रही पर्यावरणीय क्षति को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पर्यावरण सुरक्षित तो हम सुरक्षित इसलिये सतत विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ना होगा। स्वामी जी ने कहा कि नदियाँ जीविकादायिनी, जीवनदायिनी एवं मोक्षदायिनी हैं उनका संरक्षण ही विकास का प्रथम सोपान है। वर्तमान समय में हम सभी को यह सोचने की जरूरत है कि हमारे आस-पास की नदियाँ कैसी थी, कैसी हो गयी और उन्हें कैसे रखना है। यह हम सब को सोचना होगा तथा इसके लिये सरकार के साथ समाज के सभी वर्गों को अपनी जिम्मेदारी समझनी और निभानी होगी। सभी को नदियों और पर्यावरण के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा तथा अपने टाइम, टैलंेट, टेक्नोलाॅजी एवं टेनासिटी के साथ हमारी नदियों के लिये हम सब को जुटना होगा, जुड़ना होगा और सब को जोड़ना होगा।

Related Post