Latest News

एस0पी0 उत्तरकाशी ने जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर सुनी जनता की समस्याएं


एस0पी0 उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर थाना दिवस/ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर फरियादियों की समस्याएं सुनी गई, जनता की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके द्वारा समस्याओं के तुरन्त निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आज दिनांक 13.06.2022 को एस0पी0 उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर थाना दिवस/ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर फरियादियों की समस्याएं सुनी गई, जनता की समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उनके द्वारा समस्याओं के तुरन्त निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। जनसंवाद कार्यक्रम में आये स्थानीय लोगों द्वारा थाना दिवस/ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करने पर एस0पी0 उत्तरकाशी को बधाई दी गई एवं उनके इस फैसले का स्वागत किया। लोगों ने कहा कि एक बेहतर पुलिसिंग एवं पुलिस-पब्लिक कम्युनिकेशन के लिए यह बहुत ही आवश्यक है। जनता द्वारा चारधाम यात्रा के दौरान उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सुव्यवस्थित तरीके से किये जा रहे कार्य की प्रशंसा की गई साथ ही नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा जनपद में छेड़ी गई मुहिम हेतु एस0पी0 उत्तरकाशी का आभार प्रकट करते हुये मुहिम को लगातार जारी रखने का अनुरोध किया गया। नशे के आदी बच्चों व युवाओं को नशे से छुटकारा दिलाने हेतु स्कूल तथा अन्य संस्थानों पर नशा कांउसलिंग/ जनजागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने का निवेदन किया गया। कुछ लोगों द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम में गंगा किनारे घाटों पर व अन्य जगहों पर नशा एवं उपद्रव करने की शिकायत की गई जिन पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सम्बन्धित प्रभारियों को मिशन मर्यादा के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये। जनता से प्राप्त बाजार व भीड-भाड वाली जगहों पर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वाले सिरफिरों पर कार्रवाई करने की शिकायत पर यातायात निरीक्षक को 10 दिन तक लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये तथा बाजार में अनावश्यक रुप से नो पार्किंग में वाहन खड़े करने वाले चालकों के खिलाफ भी नियमानुसार चालानी कार्रवाई करने व पार्किग हेतु सुव्यवस्थित योजना बनाने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त कुछ युवाओं के द्वारा जनपद उत्तरकाशी में 15 जून से प्रारम्भ हो रही पुलिस भर्ती के दौरान अन्य परीक्षा होने से भर्ती में सम्मलित न हो पाने की समस्या जाहिर करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उन्हें भर्ती परीक्षा हेतु अतिरिक्त मौका दिये जाने हेतु आश्वस्त किया गया।

Related Post