Latest News

योग विश्व को भारतीय ऋषियों का उपहार : पाहवा


योग कराने में युवा योग प्रशिक्षु गौरव बंसल, ,कु आरती, योगाचार्य हिमांशी योगाचार्य कु कोमित , गौरव कुमार आदि ने यौगिक क्रियाओं के सम्पादन में योग प्रशिक्षुओं का सहयोग दिया योगाभ्यास सत्र में आज हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने यौगिक क्रियाओं को किया तथा शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग विश्व को भारतीय ऋषियों मुनियों का अनुपम उपहार हैं. आज विश्व के लगभग 200 से भी अधिक देश योग को अपना रहे हैं एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 14 जून, 2022 आज एस.एम.जे.एन. काॅलेज में योग शिविर के नवम् दिवस में योगाचार्य रेणु आर्य हिमांशी एवं गौरव बंसल ने प्रतिभागियों को यौगिक क्रियाओं को सम्पन्न कराया . योग कराने में युवा योग प्रशिक्षु गौरव बंसल, ,कु आरती, योगाचार्य हिमांशी योगाचार्य कु कोमित , गौरव कुमार आदि ने यौगिक क्रियाओं के सम्पादन में योग प्रशिक्षुओं का सहयोग दिया योगाभ्यास सत्र में आज हरिद्वार नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने यौगिक क्रियाओं को किया तथा शिविर को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग विश्व को भारतीय ऋषियों मुनियों का अनुपम उपहार हैं. आज विश्व के लगभग 200 से भी अधिक देश योग को अपना रहे हैं एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं उन्होंने कहा कि कालेज परिवार के द्वारा इस शिविर का आयोजन प्रशंसनीय है तथा इसके लिए कालेज प्रबन्धन समिति के अध्यक्ष श्री मंहत रविन्द्र पुरी एवं कालेज प्रशासन बधाई के पात्र है आज हरिद्वार नागरिक मंच की ओर से शिविर प्रतिभागियों को पेय पदार्थ वितरित किये गए.

Related Post