Latest News

प्रोेफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान को कार्बन क्रेडिट कैम्पिेन मे भाग लेने तथा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम मे सक्रियता से काम करने पर सम्मानित किया


गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के एसोशियेट प्रोेफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान को कार्बन क्रेडिट कैम्पिेन मे भाग लेने तथा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम मे सक्रियता से काम करने पर सम्मानित किया गया है। लिटिल हेल्प नामक सामाजिक संस्था के प्रयास से आयोजित इस कैम्पिेन का मुख्य उददेश्य पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा कम कार्बन उत्सर्जन देशों मे भारत की सहभातिा से जुडा है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार-14 जून गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के एसोशियेट प्रोेफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान को कार्बन क्रेडिट कैम्पिेन मे भाग लेने तथा पर्यावरण संरक्षण की मुहिम मे सक्रियता से काम करने पर सम्मानित किया गया है। लिटिल हेल्प नामक सामाजिक संस्था के प्रयास से आयोजित इस कैम्पिेन का मुख्य उददेश्य पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा कम कार्बन उत्सर्जन देशों मे भारत की सहभातिा से जुडा है। तेजी से समाप्त हो रही प्राकृतिक सम्पदा, प्रकृति के विरूद्व लोगों का आचरण, ओजोन लेयर मे छिद्रो का होना, जल के प्राकृतिक स्रोतो का नष्ट होना, गिरता जल स्तर, ग्लोबल वार्मिंग जैसी अनेक समस्या के कारण होने वाले विनाश की सम्भावनाओं से लोगों को जागरूक करना है। आर्ट एवं संस्कृति संरक्षण मंत्रालय, मॉरिशयस की हिन्दी स्पीकिंग यूनियन की जनरल सेक्रेटरी अंजुु गुरबुरन तथा भारत मे रेडियो मेरी आवाज के सीईओ अमित चौधरी के संयुक्त प्रयासों से लोगों को प्रत्येक माह मे एक दिन अपने व्यक्तिगत वाहन को उपयोग ने करके तथा साईकिल उपयोग को जीवनशैली का अंग बना है। जिससे वातावरण मे कार्बन उत्सर्जन को कम करने मे मदद हो सके। डॉ0 शिवकुमार चौहान को ऑन-लाईन प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 सुनील कुमार, डॉ0 गगन माटा, डॉ0 अजेन्द्र कुमार, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तंवर, यशपाल सिंह राणा एवं हरिद्वार पर्यावरण प्रेमी मंच की कार्यकारिणी ने डॉ0 चौहान को मिले इस सम्मान पर बंधाई एवं शुभकामनायें दी है।

Related Post