Latest News

पौड़ी में जागरुकता व सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ


नेहरु युवा केन्द्र, पौड़ी के तत्वाधान में निवेशक शिक्षा, जागरुकता व सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ विकासखंड जयहरीखाल के गुमखाल स्थित सद्भावना होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 15 जून, 2022, नेहरु युवा केन्द्र, पौड़ी के तत्वाधान में निवेशक शिक्षा, जागरुकता व सुरक्षा में युवाओं की भागीदारी विषय पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ विकासखंड जयहरीखाल के गुमखाल स्थित सद्भावना होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में विकासखंड जयहरीखाल तथा द्वारीखाल युवा मण्डलों के 80 युवाओं प्रतिभाग कर रहे हैं। आयोजित कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने प्रशिक्षण में उपस्थित युवाओं को कार्यक्रम की जानकारी संपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा युवाओं को निवेश करने तथा अपना भविष्य आर्थिक रुप से सुरक्षित करने के लिए देश भर में ऐसे कार्यक्रम चलाये जा रहे है। जिसमें युवाओें को शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड, साइबर क्राइम आदि पर प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में डाकघर सिलोगी से डाक सहायक सौरभ सिंह ने युवाओं को पोस्ट आफिस द्वारा चलायी जा रही सुकन्या समृद्धि योजना, सावधि जमा योजना, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, आरडी, एलआइसी, टीडी सहित अन्य योजनाएं तथा उनसे प्राप्त लाभ की जानकारी देते हुए कहा कि युवा छोटी-छोटी बचत कर अपना भविष्य सुरक्षित कर सकतें हैं। साथ ही उन्होंने डाकघर में खाता खोलने सम्बन्धी जानकारी भी दी।

Related Post