Latest News

डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन हरिद्वार की चैंपियनशिप-2022 संपन्न


आजादी के अमृत महोत्सव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के शासन काल के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन हरिद्वार की तरफ से आज "डायनामिक मार्शल आर्ट वूशु एकेडमी",मिस्सरपुर गांव कनखल में जिला स्तरीय वुशु चैंपियनशिप-2022 का आयोजन किया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार 15 जून आजादी के अमृत महोत्सव एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के शासन काल के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन हरिद्वार की तरफ से आज "डायनामिक मार्शल आर्ट वूशु एकेडमी",मिस्सरपुर गांव कनखल में जिला स्तरीय वुशु चैंपियनशिप-2022 का आयोजन किया गया जिसमें जनपद से चयनित करीब 100 से ज्यादा बालक-बालिका वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया चैंपियनशिप में बालक वर्ग का दबदबा रहा पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि समाजसेवी और जाने-माने पैथोलॉजिस्ट डॉ.रवि कांत शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को बहुत बढ़ावा दिया है और भारत विश्व में खेलो में अपना विशिष्ट स्थान बना रहा है यह सब केंद्र सरकार की नई खेल नीति के कारण संभव हो पाया डॉ रविकांत शर्मा ने कहा कि मानव जीवन में खेलों का विशेष महत्व है स्वस्थ जीवन के लिए खेल बेहद जरूरी है कार्यक्रम की संयोजिका आरती सैनी ने कहा कि उत्तराखंड में मार्शल आर्ट खेल वूशु अपना विशिष्ट स्थान और पहचान बना रहा है इस अवसर पर बालिका वर्ग की खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य जीते हैं जिनमें सब जूनियर वर्ग में वैष्णवी प्रजापति,मानसी आर्य ,छवि सैनी, आरोही ,आस्था, अदिति ने स्वर्ण पदक तथा सेल्वी ने रजत पदक हासिल किया जबकि जूनियर वर्ग में साक्षी तथा सीनियर वर्ग में अयांसी और सीमा सागर ने स्वर्ण पदक एवं अदिति पाल ने कांस्य पदक जीते बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने कुल 12 स्वर्ण और दो रजत पदक जीते जिनमें सब जूनियर वर्ग में करण, भरत आर्य ,नितिन कांडपाल ,रूद्र ,अक्षित धीमान, आरव पवार ,अमृत सिंह जूनियर वर्ग में हिमांशु और अभिमन्यु तथा सीनियर वर्ग में लव कुश ,मोहित, विशाल, सनी और नमन सिंह नेगी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए जबकि यूथ वर्ग में आदित्य, विक्रांत सिंह, राजन ,शिशांक सैनी, शिवांश मालकोटी ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ रविकांत शर्मा ने वुशु एसोसिएशन के अधिकारियों दुष्यंत सैनी, इशिका शर्मा, निशा, डिंपी मिश्रा, ईशा सैनी, लव कुश एवं विपिन कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया डिस्ट्रिक्ट वुशु एसोसिएशन हरिद्वार की सचिव आरती सैनी ने कार्यक्रम का संचालन किया और अतिथियों का आभार जताया

Related Post