Latest News

फ्रांस की इकोल यूनिवर्सिटी ने प्रमुख हस्तियों को सम्मानित किया


उत्तराखंड के आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड सोशियो इकोनोमिक डेवलपमेंट विषय की मानद उपाधि दी गई। स्प्रिचुअल एंड वैलनेस मेंटोर आचार्य आशीष सेमवाल को अध्यात्म एवं वैलनेस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए मानक उपाधि प्रदान की गई।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

देहरादून। इकोल सुप्रियर यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रांस ने ओल्ड मसूरी रोड पर स्थित पुनर्नवा लग्जरी वैलनेस में देश-विदेश की कई प्रमुख हस्तियों को मानद उपाधि एवं सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में देश-विदेश के सेवा, पत्रकारिता, फिल्म, सामाजिक कार्य एवं वैलनेंस से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया तथा उपाधि प्रदान की गई । उत्तराखंड के आवास एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड सोशियो इकोनोमिक डेवलपमेंट विषय की मानद उपाधि दी गई। स्प्रिचुअल एंड वैलनेस मेंटोर आचार्य आशीष सेमवाल को अध्यात्म एवं वैलनेस के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए मानक उपाधि प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में बोलते हुए प्रदेश के वित्त एवं आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यह प्रदेश के लिए सौभाग्य का विषय है कि देश तथा विदेश के उच्च कोटि का कार्य करने वाले व्यक्तियों को इकोल यूनिवर्सिटी ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम पुनर्नवा लग्जरी एवं हेल्थ वैलनेस रिसोर्ट में होना उत्तराखंड के लिए सुखद एहसास है। पुनर्नवा के सराहनीय कार्य तथा प्रकृति के बीच में होने के कारण इकोल यूनिवर्सिटी ने यह सम्मान का कार्यक्रम पुनर्नवा वैलनेस रिसॉर्ट में आयोजित किया। डा. थामस पराडे, चेयरमैन इकोल सुप्रियर यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रांस ने कहा कि भारत में कई ऐसे लोग हैं जो जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं, जिनका का प्रचार प्रसार नहीं होता है। थामस पराडे, चेयरमैन इकोल सुप्रियर यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रांस ऐसे लोगों को चुनकर उनको सम्मानित करते हैं, जिससे उनका मनोबल बढ़े तथा वह समाज में और अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित हो। स्प्रिचुअल एंड वैलनेंस मेंटोर आचार्य आशीष सेमवाल ने कहा कि पुनर्नवा हेल्थ एवं वैलनेंस रिजॉर्ट का उद्देश्य देश-विदेश से आने वाले लोगों को मेंटल, इमोशनल, स्प्रिचुअल हील करना है तथा प्रकृति के बीच में हॉलिस्टिक लाइफ स्टाइल में रखना है। उन्होंने कहा कि यह पुनर्नवा तथा उत्तराखंड के लिए एक सौभाग्य की बात है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की यूनिवर्सिटी द्वारा यह कार्यक्रम पुनर्नवा में आयोजित किया गया है। इस अवसर पर सुश्री श्रेया मलिक को यूनेस्को का यूथ एंबेसडर से नवाजा गया। पदम जितेंद्र सिंह सैंटी को पूर्व में ही इकोल सुप्रियर यूनिवर्सिटी ऑफ फ्रांस ने समाज सेवा विषय पर मानद उपाधि प्रदान की है। इस कार्यक्रम में अशोक कुमार डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस उत्तराखंड अति विशिष्ट अतिथि, डॉ मुकेश त्यागी फिल्मकार, विशिष्ट अतिथि, डा. विवेक चौधरी, डॉ निर्मल बंसल आदि लोग मौजूद रहे।

Related Post