Latest News

श्रीनगर में संयुक्त चैकिग अभियान


उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह व परिवहन विभाग की टीम ने श्रीनगर में संयुक्त चैकिग अभियान चलाया। चार धाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के दृष्टिगत यात्रा रूटों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत पायी गयी कमियों के तहत चालान किये गये।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 18 जून, 2022, उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह व परिवहन विभाग की टीम ने श्रीनगर में संयुक्त चैकिग अभियान चलाया। चार धाम यात्रा को सरल, सुगम व व्यवस्थित बनाने के दृष्टिगत यात्रा रूटों पर विशेष चैकिंग अभियान चलाये जा रहे है। जिसके अन्तर्गत पायी गयी कमियों के तहत चालान किये गये। चार धाम यात्रा को देखते हुए उप जिलाधिकारी श्रीनगर अजयवीर सिंह तथा परिवहन कर अधिकारी तार केंद्र वैष्णव के नेतृत्व में सघन चैकिंग अभियान चलाकार चालान किये गये। जिसमें बिना फिटनेस के 01, बिना लाइसेंस के 03, बिना टैक्स के 02, बिना सीट बेल्ट के 04, बिना हेलमेट के 03, ट्रिपल राइडिंग 01, मोबाइल यूज करते हुए 01, बिना परमिट 01, बिना वाहन बीमा 05 के चालन किये गये, साथ ही 03 डील सस्पेंड किये गये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी श्रीनगर ने स्थानीयों/तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि सभी यात्री यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे यात्रा काल में यात्रियों के साथ राहगीर भी सुरक्षित रह सकेंगें।

Related Post