Latest News

टिहरी विस्थापित कॉलोनी में होटल व्यवसाई के भूखंड पर कब्जा कर फर्जी बैनामा के आधार पर मकान बनाया।


हरिद्वार में भू माफियाओं द्वारा फर्जी प्लाट और मकानों की रजिस्ट्री करा कर प्रशासन की सांठगांठ से जमीनों की वह मकानों की खरीद-फरोख्त की जा रही है। भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक प्लाट की को कई बार बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक हार्डवेयर व्यापारी का टिहरी विस्थापित कॉलोनी में प्लाट पर कब्जा कर भू माफियाओं ने प्रशासन की सांठगांठ के साथ फर्जी बैनामा कर उस पर अलीशान मकान बना दिया।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 18 जून (विकास शर्मा) हरिद्वार में भू माफियाओं द्वारा फर्जी प्लाट और मकानों की रजिस्ट्री करा कर प्रशासन की सांठगांठ से जमीनों की वह मकानों की खरीद-फरोख्त की जा रही है। भू माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि एक प्लाट की को कई बार बेचकर मुनाफा कमाया जा रहा है। इसी कड़ी में एक हार्डवेयर व्यापारी का टिहरी विस्थापित कॉलोनी में प्लाट पर कब्जा कर भू माफियाओं ने प्रशासन की सांठगांठ के साथ फर्जी बैनामा कर उस पर अलीशान मकान बना दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हार्डवेयर व होटल कारोबारी अमित पंजवानी पुत्र स्वर्गीय नंद किशोर पंजवानी निवासी ऋषिकुल हरिद्वार का टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक भूखंड था। कोरोना काल के चलते वह अपने उक्त भूखंड की देखरेख हेतु नहीं जा सके थे कुछ दिन पूर्व जब वह अपने उक्त भूखंड पर पहुंचे तो उस भूखंड पर एक आलीशान मकान को बना हुआ देखकर दंग रह गए उन्होंने जब मकान में रह रहे लोगों से इस बाबत जानकारी करनी चाही तो उन लोगों ने उक्त भूखंड के फर्जी बेनामें दिखाते हुए बताया कि यह भूखंड उन्होंने खरीद कर लिया है। होटल कारी कारोबारी द्वारा उक्त समस्त प्रकरण की शिकायत रानीपुर पुलिस को दी रानीपुर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को जानते हुए उक्त बाबत मुकदमा दर्ज कर लिया भूखंड स्वामी की शिकायत पर रानीपुर पुलिस द्वारा मकान में रह रहे राशिद पुत्र नजीर निवासी ग्राम इब्राहिमपुर पथरी योगेश धीमान रियासत अली, ओम प्रकाश यादव, प्रदीप कुमार, राजकुमार आदि के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

Related Post